हाल ही में, मैंने अपने आप को अंगिनत बार किसी ऐसे स्थान पर पाया जिसे मैंने फिल्मों और टीवी पर देखा था, यानि हॉलीवुड, कैलिफोर्निया। लॉस एंजिल्स की तलहटी में, अपने होटल की खिड़की से उन विशाल सफेद अक्षरों को उस प्रसिद्ध पहाड़ी पर देख रहा था। फिर मैंने कुछ और देखा: नीचे बाईं ओर एक प्रमुख क्रॉस था। मैंने वह कभी किसी फिल्म में नहीं देखा। जैसे ही मैं अपने होटल के कमरे से निकला, एक स्थानीय चर्च के कुछ छात्रों ने मेरे साथ यीशु के विषय में बताना शुरू कर दिया।
हम कभी–कभी हॉलीवुड को केवल सांसारिकता का मुख्य केन्द्र मान सकते हैं, जो परमेश्वर के राज्य के बिल्कुल विपरीत है। फिर भी स्पष्ट रूप से मसीह वहाँ कार्य कर रहे थे, उन्होंने अपनी उपस्थिति से मुझे चकित कर दिया। फरीसी लगातार आश्चर्य करते थे कि यीशु कहाँ कहाँ जाता था। वह उन लोगों के साथ नहीं घूमता जिनकी वे उम्मीद करते थे। इसके बजाय, मरकुस 2:13–17 हमें बताता है कि उसने चुंगी लेने वालों और पापियों (पद 15) के साथ समय बिताया, ऐसे लोग जिनके जीवन व्यावहारिक रूप से अशुद्ध थे फिर भी यीशु वहाँ था, उनके साथ जिन्हें उसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी (पद 16–17)।
दो हजार से अधिक वर्षों के बाद, यीशु आशा और उद्धार के अपने संदेश को अनपेक्षित स्थानों पर, सबसे अनपेक्षित लोगों के बीच रोपना जारी रखता है। और उसने हमें उस मिशन का हिस्सा बनने के लिए बुलाया और तैयार किया है।
आपने परमेश्वर को कब ऐसी जगह काम करते देखा है जिसने आपको हैरान कर दिया? आत्मा के प्रति साफ दिल से तैयार रहने में आप क्या समायोजन कर सकते हैं जो आपको अप्रत्याशित स्थानों पर ले जाए?
स्वर्गीय पिता, उन जगहों पर भी प्रकट होने के लिए धन्यवाद जहाँ मुझे यह विश्वास करने का प्रलोभन होता है कि आप अनुपस्थित हैं। मुझे अपने मिशन का हिस्सा बनने के लिए बुलाने के लिए धन्यवाद।