1982 में, पादरी क्रिश्चियन फ्यूहरर ने जर्मनी में लीपज़िग के सेंट निकोलस चर्च में सोमवार की प्रार्थना सभा शुरू की। वर्षों तक, मुट्ठी भर लोग वैश्विक हिंसा और दमनकारी पूर्वी जर्मन शासन के बीच परमेश्वर से शांति की प्रार्थना करने के लिए एकत्र होते। हालाँकि कम्युनिस्ट अधिकारी चर्चों पर करीब से नज़र रखते थे, लेकिन उन्हें तब तक कोई चिंता नहीं थी जब तक कि संख्या बढ़ नहीं गई इतनी की चर्च के गेट के बाहर तक सामूहिक बैठकें पहुँच गई। 9 अक्टूबर 1989 को सत्तर हजार प्रदर्शनकारी मिले और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। छह हजार पूर्वी जर्मन पुलिस किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार थी। हालाँकि, भीड़ शांतिपूर्ण रही और इतिहासकार इस दिन को एक ऐतिहासिक क्षण मानते हैं। एक महीने बाद, बर्लिन की दीवार गिर गई। इस व्यापक परिवर्तन की शुरुआत एक प्रार्थना सभा से हुई। 
जैसे ही हम परमेश्वर की ओर मुड़ते हैं और उनकी बुद्धि और शक्ति पर भरोसा करना शुरू करते हैं, चीजें अक्सर बदलने और नया आकार लेने लगती हैं। इस्राएलियों की तरह जब हम “संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं,” तो हम उस एकमात्र परमेश्वर को पाते हैं जो हमारी सबसे गंभीर कठिनाइयों को भी गहराई से बदलने और हमारे सबसे कठिन सवालों का जवाब देने में सक्षम है (भजन 107:28)। “परमेश्वर आँधी को थाम देता है और तरंगें बैठ जाती हैं।” और “निर्जल देश को जल के सोते कर देता है”(पद 29, 35)। जिससे हम प्रार्थना करते हैं वह निराशा से आशा और विनाश से सुंदरता लाता है। 
लेकिन यह परमेश्वर है जो (अपने समय में – हमारे समय में नहीं) परिवर्तन का कार्य करता है। प्रार्थना यह है कि हम उसके द्वारा किए जा रहे परिवर्तनकारी कार्य में कैसे भाग लेते हैं।