मैल्कम क्लॉट को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा 2021 माउंडी मनी सम्मान से सम्मानित किया गया, जो ब्रिटिश पुरुषों और महिलाओं को दिया जाने वाला एक वार्षिक सेवा पुरस्कार है। क्लॉट, जो मान्यता के समय एक सौ वर्ष के थे, उन्हें अपने जीवनकाल के दौरान एक हजार बाइबिल वितरित करने के लिए सम्मानित किया गया था। क्लॉट ने उन सभी का रिकॉर्ड रखा है जिन्हें बाइबल प्राप्त हुई और उन्होंने उनके लिए नियमित रूप से प्रार्थना की है।
प्रार्थना में क्लॉट की विश्वासयोग्यता उस प्रकार के प्रेम का एक शक्तिशाली उदाहरण है जिसे हम नए नियम में पौलुस की पत्रियों में पाते हैं। पौलुस अक्सर अपने पत्रों के प्राप्तकर्ताओं को आश्वासन देता है कि वह नियमित रूप से उनके लिए प्रार्थना करता है। अपने मित्र फिलेमोन को उसने लिखा, “मैं सदा परमेश्वर का धन्यवाद करता हूं; और अपनी प्रार्थनाओं में भी तुझे स्मरण करता हूं” (फिलेमोन 1:5)। तीमुथियुस को लिखे अपने पत्र में, पौलुस ने लिखा, “मैं अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार स्मरण करता हूं” (2 तीमुथियुस 1:3)। रोम के कलीसिया में, पौलुस ने इस बात पर जोर दिया कि वह उन्हें प्रार्थना में “लगातार” और “हर समय” याद रखता है (रोमियों 1:9-10)।
हालाँकि हमारे पास मैल्कम की तरह प्रार्थना करने के लिए एक हजार लोग न हो, लेकिन जिन लोगों को हम जानते हैं उनके लिए ध्यान से की गई प्रार्थना शक्तिशाली है क्योंकि परमेश्वर हमारी प्रार्थनाओं का जवाब देते हैं। जब उसकी पवित्र आत्मा द्वारा किसी विशिष्ट व्यक्ति के लिए प्रार्थना करने के लिए प्रेरित और सशक्त किया गया हो, तो मैंने पाया कि एक सरल प्रार्थना का कैलेंडर एक उपयोगी उपकरण हो सकता है। नामों को दैनिक या साप्ताहिक कैलेंडर में विभाजित करने से मुझे प्रार्थना करने में विश्वासयोग्य रहने में मदद मिलती है। प्रेम का यह कितना सुन्दर प्रदर्शन है जब हम दूसरों को प्रार्थना में याद रखते है।
किस चीज़ ने आपको प्रार्थना में विश्वासयोग्य बने रहने में मदद की है? आपके लिए किसी की प्रार्थना से आप कैसे आशीषित हुए हैं?
पिता, मुझे प्रार्थना में विश्वासयोग्य रहने में मदद करें, यह जानते हुए कि आप हमेशा मुझे सुनते हैं।