कई साल पहले, उत्तर-पश्चिमी स्पेन में 218 लोगों को ले जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई थी और 66 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ड्राइवर दुर्घटना के बारे में नहीं बता सका, लेकिन वीडियो फुटेज से पता चल गया। घातक मोड़ से टकराने से पहले ट्रेन बहुत तेजी से जा रही थी। ट्रेन में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के लिए स्वीकार्य गति सीमा बनाई गई थी। हालाँकि, स्पेन की राष्ट्रीय रेल कंपनी का तीस साल का अनुभवी होने के बावजूद, ड्राइवर ने चाहे कारण जो भी हो पर गति सीमा की अनदेखी की और कई लोगों की जान चली गई।
व्यवस्थाविवरण 5 में, मूसा ने अपने लोगों के लिए परमेश्वर की मूल वाचा की सीमाओं की समीक्षा की। मूसा ने नई पीढ़ी को परमेश्वर के निर्देश को उसके साथ अपनी वाचा के रूप में मानने के लिए प्रोत्साहित किया (पद 3), और फिर उसने दस आज्ञाओं को दोहराया (पद 7-21)। आज्ञाओं को दोहराकर और पिछली पीढ़ी की अवज्ञा से सबक लेकर, मूसा ने इस्राएलियों को श्रद्धालु, विनम्र और परमेश्वर की विश्वासयोग्यता के प्रति सचेत रहने के लिए आमंत्रित किया। परमेश्वर ने अपने लोगों के लिए एक रास्ता बनाया था ताकि वे अपने जीवन या दूसरों के जीवन को बर्बाद न करें। यदि वें उसकी बुद्धि को नजरअंदाज करते हैं, तो वे ऐसा अपने जोखिम पर करेंगे।
आज, जैसे कि ईश्वर हमारी अगुवाई करता है, आइए हम संपूर्ण पवित्रशास्त्र को अपना आनंद, मार्गदर्शक और अपने जीवनों के लिए सुरक्षा कवच बनाएं। और जैसे-जैसे पवित्र आत्मा हमारा मार्गदर्शन करता है, हम उसकी बुद्धिमान सुरक्षा के रास्ते पर बने रह सकते हैं और अपना जीवन पूरे दिल से उसे समर्पित कर सकते हैं।
स्वतंत्र होने के बजाय, परमेश्वर की सीमाएँ कब सख्त लगती हैं? उसकी सीमाएँ आपके प्रति उसके प्रेम को कैसे दर्शाती हैं?
प्रिय परमेश्वर, आपके प्रति आज्ञाकारी होने के द्वारा से आपके प्रति अपना प्रेम दिखाने में मेरी मदद करें।