ब्रिजर वॉकर सिर्फ़ छह साल का था जब एक ख़तरनाक कुत्ते ने उसकी छोटी बहन पर हमला किया। सहज रूप से, कुत्ते के क्रूर हमले से उसे बचाते हुए ब्रिजर उसके सामने कूद गया, कुत्ते के क्रूर हमले से उसे बचाते हुए। आपातकालीन देखभाल और चेहरे पर नब्बे टांके लगने के बाद, ब्रिजर ने अपनी हरकतों के बारे में बताया। “अगर किसी को मरना ही था, तो मुझे लगा कि वह मैं ही हूँ।” शुक्र है कि प्लास्टिक सर्जनों ने ब्रिजर के चेहरे को ठीक करने में मदद की है। लेकिन हाल ही में आई तस्वीरों में जहाँ वह अपनी बहन को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है, उसका भाईचारा प्यार हमेशा की तरह मज़बूत बना हुआ है।
आदर्श रूप से, परिवार के सदस्य हमारी देखभाल करते हैं । सच्चे भाई तब आगे आते हैं जब हम मुसीबत में होते हैं और जब हम डरे हुए या अकेले होते हैं तो हमारे साथ खड़े होते हैं। वास्तव में, हमारे सबसे अच्छे भाई भी अपूर्ण हैं; कुछ तो हमें चोट भी पहुँचाते हैं। हालाँकि, हमारा एक भाई है, जो हमेशा हमारे साथ रहता है, यीशु। इब्रानियों हमें बताता है कि मसीह, विनम्र प्रेम के एक कार्य के रूप में, मानव परिवार में शामिल हो गया, हमारे “मांस और लहू” को साझा किया और, “सब बातों में अपने भाइयों के समान [बना]” (2:14,17) l परिणामस्वरूप, यीशु हमारा सबसे सच्चा भाई है, और वह हमें अपना “भाई [और बहन]” कहकर प्रसन्न होता है (पद.11) l
हम यीशु को अपने उद्धारकर्ता, मित्र और राजा के रूप में संदर्भित करते हैं—और इनमें से हर एक सत्य है l हालाँकि, यीशु हमारा भाई भी है जिसने हर मानवीय भय और प्रलोभन, हर निराशा या उदासी का अनुभव किया है l हमारा भाई हमेशा हमारे साथ खड़ा है l
—विन कोलियर
मानवीय भाइयों के साथ आपका अनुभव कैसा रहा है? आप यीशु को अपने सच्चे भाई के रूप में कैसे देखते हैं?
प्रिय यीशु, मैं आपको अपने भाई के रूप में देखकर आश्चर्यचकित हूँ l मेरे साथ चलिए l मुझे प्यार कीजिए l मुझे सिखाइए l मुझे अपना मार्ग दिखाइये l