किसी बड़े आयोजन में शामिल होना आपको आश्चर्यजनक तरीके से बदल सकता है। यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में कई दिनों तक चलने वाले समारोहों में 1,200 से ज़्यादा लोगों से बातचीत करने के बाद, शोधकर्ता डैनियल युडकिन और उनके सहयोगियों ने पाया कि बड़े उत्सव हमारे नैतिक दिशा-निर्देशों को प्रभावित कर सकते हैं, और यहाँ तक कि दूसरों के साथ संसाधनों को साझा करने की हमारी इच्छा को भी प्रभावित कर सकते हैं। उनके शोध में पाया गया कि 63 प्रतिशत उपस्थित लोगों को उत्सव में एक “परिवर्तनकारी” अनुभव हुआ, जिसने उन्हें मानवता से ज़्यादा जुड़ाव और दोस्तों, परिवार और यहाँ तक कि पूरी तरह से अजनबियों के प्रति ज़्यादा उदार महसूस कराया।  
हालाँकि, जब हम दूसरों के साथ मिलकर परमेश्वर की आराधना करते हैं, तो हम धर्मनिरपेक्ष त्यौहार के सामाजिक “परिवर्तन” से कहीं ज़्यादा अनुभव कर सकते हैं; हम परमेश्वर से बातचीत करते हैं। परमेश्वर के लोगों ने निस्संदेह उस संबंध का अनुभव किया होगा जब वे प्राचीन काल में पूरे वर्ष अपने पवित्र त्यौहारों के लिए यरूशलेम में एकत्रित होते थे। वे आधुनिक सुविधाओं के बिना यात्रा करके साल में तीन बार “अखमीरी रोटी का त्यौहार, सप्ताहों का त्यौहार और झोपड़ियों का त्यौहार” (व्यवस्थाविवरण 16:16) मनाने के लिए आराधनालय में उपस्थित होते थे। ये सभाएँ परिवार, दास- दासियों , विदेशियों और अन्य लोगों के साथ “प्रभु के सामने” गंभीर स्मरण, आराधना और आनन्द मनाने का समय थीं (वचन 11)। आइए हम दूसरों के साथ आराधना के लिए एकत्रित हों ताकि एक-दूसरे की मदद कर सकें और उनका आनंद लेते रहें और उनकी वफादारी पर भरोसा रखें।    
—किर्स्टन होल्बर्ग