परमेश्वर उनकी मदद नहीं करते जो अपनी मदद खुद करते हैं; वह उन लोगों की मदद करता है जो उस पर भरोसा करते हैं और उस पर निर्भर रहते हैं। जोनाथन रूमी – अभिनेता, जो सुसमाचार पर आधारित सफल टीवी श्रृंखला द चॉसेन (The Chosen) में यीशु की भूमिका निभाते हैं – ने मई 2018 में इसका एहसास किया। रूमी आठ साल से लॉस एंजिल्स में रह रहे थे, लगभग दिवालिया हो चुके थे, उनके पास सिर्फ़ एक दिन के लिए ही खाना था और उनके पास कोई काम नहीं था। यह नहीं जानते हुए कि वह कैसे गुजारा करेंगे, अभिनेता ने अपने दिल की बात कह दी और अपना करियर परमेश्वर को सौंप दिया। “मैंने सचमुच प्रार्थना की, ‘मैं समर्पण करता हूँ। मैं समर्पण करता हूँ।'” उस दिन बाद में, उन्हें मेल में चार चेक मिले और तीन महीने बाद, उन्हें द चॉसेन में यीशु की भूमिका के लिए चुना गया। रूमी ने पाया कि परमेश्वर उन लोगों की मदद करते हैं जो उन पर भरोसा करते हैं।
“जो कुकर्मी हैं” (भजन संहिता 37:1) उनसे ईर्ष्या करने और उन पर क्रोधित होने के बजाय, भजनकार हमें सब कुछ परमेश्वर को समर्पित करने के लिए आमंत्रित करता है। जब हम अपने जीवन को उस पर केन्द्रित करते हैं, “उस पर भरोसा रखते और अच्छा करते,” “उसमें प्रसन्न रहते” है (पद 3-4) और अपनी सभी इच्छाओं, समस्याओं, चिंताओं और अपने जीवन की दैनिक घटनाओं को उसे समर्पित करते हैं तब परमेश्वर हमारे जीवन को निर्देशित करेगा और हमें शांति देगा (पद- 5-6)। यीशु में विश्वासियों के रूप में, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उसे यह निर्धारित करने दें कि हमारा जीवन कैसा होना चाहिए।
आइए समर्पण करें और परमेश्वर पर भरोसा रखें। जैसे हम समर्पण करेंगे, वह कार्य करेगा और वही करेगा जो आवश्यक और सर्वोत्तम होगा।
-मार्विन विलियम्स
इन दिनों आपके जीवन के कौन से हिस्से परमेश्वर की पहुंच से बाहर हैं? आज अपने जीवन को उसे समर्पित करने का आपके लिए क्या मतलब होगा?
प्रिय परमेश्वर, कृपया मुझे आज स्वतंत्र रूप से आपके सामने आत्मसमर्पण करने और आपके जीवन और शांति का अनुभव करने में मेरी मदद करें।