हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,

“यहूदियों का राजा जिसका जन्म हुआ है, कहाँ है? क्योंकि हमने पूर्व में उसका तारा देखा है और उसको प्रणाम करने आए हैं l

यह सुनकर हेरोदेस राजा और उसके साथ सारा यरूशलेम घबरा गया l

तब उसने लोगों के सब प्रधान याजकों और शास्त्रियों को इकठ्ठा करके उनसे पूछा, “मसीह का जन्म कहाँ होना चाहिए? उन्होंने उससे कहा, “यहूदिया के बैतलहम में, क्योंकि भविष्यद्वक्ता के द्वारा यों लिखा गया है :

हे बैतलहम, तू जो यहूदा के प्रदेश में है, तू किसी भी रीति से यहूदा के अधिकारियों में सबसे छोटा नहीं;

क्योंकि तुझ में से एक अधिपति निकलेगा, जो मेरी प्रजा इस्राएल की रखवाली करेगा l’ 

तब हेरोदेस ने ज्योंतिषियों को चुपके से बुलाकर उनसे पूछा कि तारा ठीक किस समय दिखाई दिया था,और उसने यह कहकर उन्हें बैतलहम भेजा, “जाओ, उस बालक के विषय में ठीक-ठाक मालूम करो, और जब वह मिल जाए तो मुझे समाचार दो ताकि मैं भी आकर उस को प्रणाम करूँ l वे राजा की बात सुनकर चले गए, और जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था वह उनके आगे-आगे चला; और जहां बालक था, उस जगह के ऊपर पहुंचकर ठहर गया l उस तारे को देखकर वे अति आनंदित हुए

उन्होंने उस घर में पहुंचकर उस बालक को उसकी माता मरियम के साथ देखा, और मुँह के बल गिरकर बालक को प्रणाम किया, और अपना-अपना थैला खोलकर उसको सोना, और लोबान, और गंधरस की भेंट चढ़ाई l

तब स्वप्न में यह चेतावनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से अपने देश को चले गए l

~मत्ती 2:1-12

मुझे क्रिसमस मनाते हुए हमारे ऑस्ट्रेलियाई मित्रों की तस्व्रें देखना अच्छा लगता है l इसलिए नहीं कि उनके पास अधिक रचनात्मक सजावट या एक अलबेला पेड़ है, बल्कि इसलिए कि वे आमतौर पर समुद्र तट पर उत्सव मना रहे होते हैं! उत्तरी गोलार्ध में रहने वाले लोगों के लिए यह भूलना आसान है कि दक्षिणी गोलार्ध के देश अपने गर्मी के महीनों में क्रिसमस मनाते हैं l यह वह नहीं है जो क्रिसमस पर देखने की उम्मीद करता हूँ l

सूर्य सा चमकीला क्रिसमस समारोह मुझे इस सच्चाई की ओर भी संकेत करते हैं कि पहले क्रिसमस के बारे में इतना कुछ अनापेक्षित था l यीशु के जन्म के समय, इस्राएल के पूर्व के देशों के पुरुषों ने एक तारे को देखा और इसे एक संकेत के रूप में पहचाना कि वादा किया गया इस्राएल का भावी शासक पैदा हुआ था (मीका 5:2) l

इसलिए इन उच्च शिक्षित विद्वानों ने अपने घरों को छोड़ दिया और इस्राएल पहुँचने के बाद, उस स्थान पर चले गए जहां उन्हें एक नया राजा मिलने की उम्मीद: महल l लेकिन यीशु वहां नहीं था l अपनी गलती का अहसास करते हुए, वे तब तक तारे द्वारा निर्देशित होते रहे जब तक कि वे बैतलहम में एक साधारण घर में नहीं पहुँच गए l वहीँ पर उन्होंने यीशु को पाया (मत्ती 2:10-11) l

चाहे हम धुप में मनाएं या बर्फ में, क्रिसमस पर हम एक बच्चे के जन्म को याद करते हैं, जो हमें परमेश्वर के बारे में सिखाने के लिए बड़ा हुआ और सभी को सबसे आश्चर्यजनक उपहार, उसके साथ एक सम्बन्ध की पेशकश की l ज्ञानियों की तरह, जब हम उसकी खोज करते हैं और इस उपहार को स्वीकार करते हैं, तो हम अपनी सभी अपेक्षाओं से परे आशा और आनंद पाते हैं l

लीसा एम. समर

यीशु के जन्म के अन्य अनपेक्षित पहलू क्या थे? और कैसे यीशु ने लोगों की अपेक्षाओं को उल्टा कर दिया?