इफिसियों 1:11
हम मसीह के साथ जोड़े गए हैं…
क्योंकि उस ने हमें चुन लिया है।
चुने गए, प्यार किये गए, और महत्व दिए गए
1981की फ़िल्म चैरियट्स ऑफ़ फायर में (दो ब्रिटिश एथलीटों, एरिक लिडेल और हेरोल्ड अब्राहम के बीच 1924 की ओलंपिक प्रतियोगिता को याद करते हुए), लिडेल बताते हैं कि वह क्यों दौड़ते हैं: “जब मैं दौड़ता हूं, तो मुझे परमेश्वर का आनंद महसूस होता है।” इब्राहीम (जिन्हें एक यहूदी आप्रवासी के रूप में आजीवन उपहास का सामना करना पड़ा) एक बहुत अलग कारण देते हैं। दौड़ते हुए, उन्होंने स्वीकार किया, “मेरे पूरे अस्तित्व को सही ठहराने के लिए दस सेकंड का समय” दिया। इब्राहीम ने महसूस किया कि उसे भागना होगा, प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए, अपने जीवन के मूल्य को साबित करने के लिए।
पवित्रशास्त्र हमें बताता है कि हमारा महत्व है क्योंकि परमेश्वर ने हमें उसकी संतान बनाया है, न कि हमारे द्वारा की गई किसी भी पेशकश या उपलब्धि के कारण। “परमेश्वर… ने हमें सब प्रकार की आत्मिक आशीष दी है” बिना यह सोचे कि बदले में हम क्या दे सकते हैं (इफिसियों 1:3)। परमेश्वर ने हम पर अपनी दृष्टि केवल इसलिए रखी क्योंकि हमें अपना बनाने में “उसे बहुत प्रसन्नता हुई” (पद. 5)। हम खुद को साफ करके, अच्छे काम करके या अपनी नैतिकता का सम्मान करके परमेश्वर की उदारता अर्जित नहीं करते हैं। नहीं, “परमेश्वर ने हम से प्रेम किया” और उसने हमें अपने परिवार का हिस्सा बनने के लिए सर्वोच्च रूप से आमंत्रित किया है (पद. 4-5)। उसने “अपने पुत्र के लहू से हमारी स्वतंत्रता मोल ली, और हमारे पापों को क्षमा किया” (पद 7)। हमारा मूल्य इस बात से नहीं आता है कि हम परमेश्वर के लिए क्या करते हैं, बल्कि इसलिए कि उसने अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा हमारे लिए पहले से ही यह संभव कर दिया है।
परमेश्वर का असीम प्रेम इस संसार में शुभ संदेश है जो सदैव हमारे मूल्यों का न्याय करता है। उसका प्रेम एक उपहार है; हमारा काम इसे प्राप्त करना है। यह ईस्टर, क्या हम हमारे लिए उनके प्रेम के आश्चर्य को प्रतिबिंबित कर सकते हैं।
विन्न कोल्लियर
आपको स्वीकृति पाने के लिए या अपना मूल्य साबित करने की आवश्यकता कब महसूस हुई? कैसे यह जानना कि आपके जन्म से पहले ही परमेश्वर आपसे प्रेम करता था, इसका खंडन करता है?
प्रिय परमेश्वर, मैं इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर थक गया हूँ। मेरे लिए क्रूस पर जाकर यह साबित करने के लिए धन्यवाद कि आप वास्तव में मुझसे कितना प्यार करते हैं।
आज का शास्त्र | इफिसियों 1:3-14
3 “हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है।”
4 “जैसा उस ने हमें जगत की उत्पति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों।”
5 “और अपनी इच्छा की सुमति के अनुसार हमें अपने लिये पहिले से ठहराया, कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों,”
6 “कि उसके उस अनुग्रह की महिमा की स्तुति हो, जिसे उस ने हमें उस प्यारे में सेंत मेंत दिया।”
7 “हम को उस में उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात् अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है।”
8 जिसे उस ने सारे ज्ञान और समझ सहित हम पर बहुतायत से किया।
9 कि उस ने अपनी इच्छा का भेद उस सुमति के अनुसार हमें बताया जिसे उस ने अपने आप में ठान लिया था।
10 “कि समयों के पूरे होने का ऐसा प्रबन्ध हो कि जो कुछ स्वर्ग में है, और जो कुछ पृथ्वी पर है, सब कुछ वह मसीह में एकत्र करें।”
11 “उसी में जिस में हम भी उसी की मनसा से जो अपनी इच्छा के मत के अनुसार सब कुछ करता है, पहिले से ठहराए जाकर मीरास बने।”
12 “कि हम जिन्होंने पहिले से मसीह पर आशा रखी थी, उस की महिमा की स्तुति के कारण हों।”
13 “और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।”
14 “वह उसके मोल लिए हुओं के छुटकारे के लिये हमारी मीरास का बयाना है, कि उस की महिमा की स्तुति हो।