परमेश्वर की सुनना
मैंने जलमग्न महसूस किया, आवाज़ जुखाम और एलर्जी से रूकती और दबती हुई l मैं कई सप्ताह तक स्पष्ट नहीं सुन सकी, जिससे मेरी सुनने की सच्चाई खुल गई l
मंदिर में युवा शमूएल अपना नाम सुनकर, चौंककर नींद से जागना चाह रहा था (1 शमूएल 3:4) l वह महायाजक, एली के पास तीन बार गया l केवल तीसरी बार…
मसीह में एक
हम बाइबिल में नामों की सूची देखकर उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहते हैं l किन्तु हमें वहां खजाना मिलेगा, जैसे बारहों प्रेरितों की सूची में जिन्हें यीशु ने अपने नाम में सेवा हेतु चुना l अनेक परिचित हैं-शमौन जिसे यीशु ने पतरस, अर्थात् चट्टान कहा l मछुआरे भाई याकूब और यूहन्ना l यहूदा इस्किरियोती, धोखा देनेवाला l और महसूल…
सच्चा धन
मेरी सहेली के पिता के यादगार समारोह में, किसी ने उससे कहा, “तुम्हारे पिता को जानने तक मुझे नहीं मालूम था कि दूसरों की सहायता करने में आनंद है l” उसके पिता ने दूसरों की सहायता करके, प्रसन्न रहकर और प्रेम करके, और अजनबियों को मित्र बनाकर परमेश्वर के राज्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाकर, अपनी मृत्यु बाद प्रेम की…
विवाह हेतु तैयार
“मैं भूखी हूँ,” मेरी आठ वर्षीय बेटी बोली l “मुझे माफ़ करो,” मैं बोली, “मेरे पास तुम्हारे लिए कुछ नहीं l आओ टिक-टैक-टो(एक खेल) खेलें l” हम एक घंटे से अधिक चर्च में एक दुल्हन का इंतज़ार कर रहे थे जिसकी दोपहर में शादी थी l विचार करते हुए कब तक इंतज़ार करना होगा, मैंने अपनी बेटी को शादी आरंभ…
परमेश्वर का प्रवक्ता
मेरा धैर्य टूटने लगा, मैं फ़ोन की घंटी सुनने और रेडियो साक्षात्कार के आरंभ होने का इंतज़ार कर रही थी l मैं सोचने लगी साक्षातकर्ता किस तरह का प्रश्न पूछेंगे और मैं कैसे उत्तर दूंगी l “प्रभु, मैं कागज़ पर बेहतर लिख सकती हूँ,” मैंने प्रार्थना की l “किन्तु मेरे विचार से यह मूसा की तरह ही है-मुझे भरोसा करना…
चिलचिलाती धूप से आराम
ब्रिटन में रहते हुए मैं धूप की कालिमा की परवाह नहीं करती l आख़िरकार, बादलों की एक मोटी परत सूरज को ढके रहते हैं l किन्तु हाल ही में स्पेन में, मैंने अपने पीले त्वचा के कारण महसूस किया कि मुझे धूप में मात्र 10 मिनट रहकर तुरंत छाते के नीचे जाना होगा l
चिलचिलाती भूमध्यसागरीय धूप पर विचार करके,…
परमेश्वर का रेगमाल
मेरी सहेली के शब्दों ने मुझे नाराज़ किया l मैं अपने सशक्त विचार के विषय अपनी सहेली की चुभनेवाली टिप्पणी पर सोचती रही l मैंने परमेश्वर की बुद्धिमत्ता और शांति मांगी l कई सप्ताह बाद भी चिंतित रहकर, मैंने प्रार्थना की, “मैं दुखित हूँ, प्रभु, किन्तु मुझे बताएं मुझे कहाँ परिवर्तन चाहिए और वह कहाँ सही है l”
मेरी सहेली…
विलाप से नृत्य तक
“हम आपकी नौकरी समाप्त कर रहे हैं l” एक दशक पूर्व यह सुनकर मैं चकरा गई जब कम्पनी ने मुझे निकाल दिया जिसमें मैं कार्यरत थी l उस समय, मैंने स्वयं को चूर-चूर देखा क्योंकि संपादक होकर मेरी पहचान मेरी भूमिका से गुथी थी l हाल ही में, मैंने मेरे स्वतंत्र कार्य समाप्ति पर समान दुःख महसूस किया l किन्तु…
वास्तविक सम्प्रेषण
उत्तरी लन्दन के अपने पड़ोस में चलते हुए, मुझे अनेक भाषाओं के अंश सुनने को मिलती है-पोलिश, जापानी, हिंदी, क्रोएशियाई, और इतालवी भाषा उनमें से कुछ एक हैं l यह विविधता स्वर्ग की झलक सी दिखाई देती है, फिर भी मैं उनको समझने में असमर्थ हूँ l रुसी कैफ़े में प्रवेश करने पर या पोलिश बाज़ार में जाकर भिन्न उच्चारण…