Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by सिंडी हेस कैस्पर

प्रेम में बंद

जून 2015 में, पेरिस ने पोंट डेस आर्ट्स पैदल पुल से पैंतालिस टन ताले हटाए l  जोड़े प्रेम प्रसंग भाव के प्रदर्शन के तौर पर, तालों पर अपने नाम के प्रथमाक्षर उकेरकर पुल के जंगलों में लगाकर चाभी शेन नदी में फेंक देते हैं l

हजारों बार यह विधि दोहराई गई, पुल अधिक “प्रेम” का बोझ सहने को तैयार न था l आख़िरकार शहर अधिकारीयों ने, पुल की ताकत पर शंका करके, “प्रेम तालों” को हटा दिया l

तालों का अर्थ अनंत प्रेम प्रकट करना था, किन्तु मानवीय प्रेम स्थायी नहीं है l परम मित्र परस्पर धोखा देकर कभी मतभेद नहीं सुलझाते हैं l परिजन बहस करते  और क्षमा नहीं करते l पति-पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और भूल जाते हैं कि उन्होंने विवाह क्यों किया था l मानवीय प्रेम चंचल होता है l

एक प्रेम स्थिर और स्थायी है-परमेश्वर का प्रेम l “यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; और उसकी करुणा सदा की है!” भजन 106:1 की घोषणा है l परमेश्वर के प्रेम का विजयी और अनंत स्वभाव सम्पूर्ण बाइबिल में है l और इसका महानतम प्रमाण उसके पुत्र की मृत्यु है कि उसपर विश्वास करनेवालों को अनंत जीवन मिलेगा l और परमेश्वर के प्रेम से हमें कोई अलग नहीं कर सकता (रोमि. 8:38-39) l

सहविश्वसियों, हम परमेश्वर के प्रेम में हमेशा के लिए बंद  हैं l

प्रसिद्धि और विनम्रता

हममें से कितने प्रसिद्धि से आसक्त हैं-या तो खुद की प्रसिद्धि से अथवा प्रसिद्ध लोगों के जीवनों के विषय प्रत्येक जानकारी रखकर l अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक या फ़िल्मी दौरे l देर-रात्रि कार्यक्रम में उपस्थिति l ट्विटर पर लाखों प्रसंशक l

अमरीका में एक हाल ही के अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने इन्टरनेट पर छाए हुए एक विशेष विधि द्वारा प्रसिद्ध व्यक्तियों को श्रेणीबद्ध किया l यीशु इतिहास के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति के रूप में सर्वोत्तम रहा l

फिर भी यीशु में प्रसिद्धि की चिंता कभी नहीं थी l उसने पृथ्वी पर रहते हुए प्रसिद्धि नहीं चाही (मत्ती 9:30; यूहन्ना 6:5)-यद्यपि प्रसिद्धि ने उसको ढूंढ लिया जब गलील के क्षेत्र में उसके विषय खबर फ़ैल गई (मरकुस 1:28; लूका 4:37) l

जहाँ भी यीशु गया भीड़ उसके चारों ओर थी l उसके आश्चर्यकर्मों ने लोगों को उसकी ओर खींचा l किन्तु लोंगों द्वारा उसको राजा बनाने की अवस्था में, वह वहाँ से चला गया (यूहन्ना 6:15) l अपने पिता से संयुक्त उद्देश्य में, वह निरंतर पिता की इच्छा और समय की ओर उन्मुख हुआ (4:34; 8:29; 12:23) l “[वह] यहाँ तक आज्ञाकारी रहा कि मृत्यु, हाँ, क्रूस की मृत्यु भी सह ली” (फ़िलि. 2:8) l

प्रसिद्धि यीशु का लक्ष्य नहीं था l उसका उद्देश्य सरल था l परमेश्वर पुत्र के रूप में, वह विनम्रता, आज्ञाकारिता, और खुद से हमारे पापों के लिए अपने को बलिदान किया l

पीने योग्य पुस्तक

विश्व के हिस्सों में पीने का साफ़ पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण, वाटर इज़ लाइफ नाम की संस्था ने “पीने योग्य पुस्तक” नाम का एक अद्भुत श्रोत विकसित किया है l पुस्तक के पन्नों पर चाँदी के सूक्ष्मकणों की परत चढ़ी हुई है जो 99.9 फीसदी हानिकारक जीवाणुओं को छान देता है! 4 पैसे का एक पृष्ठ 100 लीटर…

तैयारी करना

अंत्येष्टि गृह में ताबूत में अपने ससुर का शव देखते समय, उनके बेटे ने पिता की हथौड़ी उनके हाथों के नीचे रख दी l वर्षों बाद, मेरी सास की मृत्यु पर एक बच्चे ने बुनने की सलाई उनकी उंगलियों के नीचे रख दीं l ये खूबसूरत हाव-भाव हमें याद दिलाकर सुख दिए कि उन्होंने अपने जीवनों में इन साधनों का…

याद रखना ...

वृद्ध होने की एक कठिनाई मनोभ्रंश(Dementia) और अल्पावधि याददाश्त खोने का भय है l किन्तु मानसिक रोग Alzheimer विषय पर विशेषज्ञ डॉ. बेंजामिन मास्ट कुछ प्रोत्साहन देते हैं l उनके अनुसार रोगियों के मस्तिष्क अक्सर “इतने अभ्यस्त” और “आदि” होते हैं कि वे एक पुराना गीत सुनकर प्रत्येक शब्द के साथ गा सकते हैं l उनकी सलाह है कि वचन…

दृश्य अतिसंवेदनशीलता

बाँह के शल्यचिकित्सा के कई सप्ताह बाद बाहर जाने से मैं डरती थी l बाँह-स्लिंग के उपयोग से मैं आरामदायक थी, किन्तु मेरे चिकित्सकों ने उसका उपयोग रोक दिया l उसी समय मैंने यह कथन देखी :: इस मुकाम पर अनियंत्रित माहौल में अतिसंवेदनशीलता के दृश्य संकेत को छोड़कर स्लिंग का उपयोग हतोत्साहित किया जाता है l”

आहा, यह बात! मैं…

आपके पास उद्देश्य है

पश्चिमी टेक्सास में एक गर्म दिन में, मेरी भांजी ने एक स्त्री को देखा जो एक यातायात बत्ती के पास एक संकेत लिए खड़ी थी l गाड़ी निकट लेन पर, उसने अनुमान लगाकर कि शायद उसे पैसा या भोजन चाहिए उस संकेत को पढ़ना चाहा l इसके बदले, वह इन शब्दों को, “आपके पास उद्देश्य है,” पढ़कर चकित हुई l…

पुनः आरंभ करें

उम्र में बढ़ते हुए, मेरी एक सबसे पसंदीदा पुस्तक लूसी माउद मोंटोगेमरी द्वारा लिखित एनी ऑफ़ ग्रीन गेबल्स थी l एक दिलचस्प परिच्छेद में, युवा एनी, केक बनाते समय गलती से उसमें वैनिला के बदले त्वचा की दावा डाल देती है l बाद में, वह आशापूर्वक अपने कठोर संरक्षक, मनिला को बताती है, “क्या आनेवाले कल के विषय सोचना अच्छा…

स्वयं की देखभाल

मेरे पति के हृदय शल्यचिकित्सा पश्चात्, मैं उनके निकट सारी रात बेचैन रही l बीच-सुबह मुझे निर्धारित बाल कटवाना याद आया l मैंने कहा, “मुझे रद्द करना होगा l”

“माँ, केवल अपना चेहरा धोकर चली जाओ,” मेरी बेटी बोली l

“नहीं, नहीं,” कोई बात नहीं l मुझे यहाँ होना ज़रूरी है l”

मैं यहाँ रहूँगी,” रोज़ी बोली l स्वयं की…