याद रखना ...
वृद्ध होने की एक कठिनाई मनोभ्रंश(Dementia) और अल्पावधि याददाश्त खोने का भय है l किन्तु मानसिक रोग Alzheimer विषय पर विशेषज्ञ डॉ. बेंजामिन मास्ट कुछ प्रोत्साहन देते हैं l उनके अनुसार रोगियों के मस्तिष्क अक्सर “इतने अभ्यस्त” और “आदि” होते हैं कि वे एक पुराना गीत सुनकर प्रत्येक शब्द के साथ गा सकते हैं l उनकी सलाह है कि वचन…
दृश्य अतिसंवेदनशीलता
बाँह के शल्यचिकित्सा के कई सप्ताह बाद बाहर जाने से मैं डरती थी l बाँह-स्लिंग के उपयोग से मैं आरामदायक थी, किन्तु मेरे चिकित्सकों ने उसका उपयोग रोक दिया l उसी समय मैंने यह कथन देखी :: इस मुकाम पर अनियंत्रित माहौल में अतिसंवेदनशीलता के दृश्य संकेत को छोड़कर स्लिंग का उपयोग हतोत्साहित किया जाता है l”
आहा, यह बात! मैं…
आपके पास उद्देश्य है
पश्चिमी टेक्सास में एक गर्म दिन में, मेरी भांजी ने एक स्त्री को देखा जो एक यातायात बत्ती के पास एक संकेत लिए खड़ी थी l गाड़ी निकट लेन पर, उसने अनुमान लगाकर कि शायद उसे पैसा या भोजन चाहिए उस संकेत को पढ़ना चाहा l इसके बदले, वह इन शब्दों को, “आपके पास उद्देश्य है,” पढ़कर चकित हुई l…
पुनः आरंभ करें
उम्र में बढ़ते हुए, मेरी एक सबसे पसंदीदा पुस्तक लूसी माउद मोंटोगेमरी द्वारा लिखित एनी ऑफ़ ग्रीन गेबल्स थी l एक दिलचस्प परिच्छेद में, युवा एनी, केक बनाते समय गलती से उसमें वैनिला के बदले त्वचा की दावा डाल देती है l बाद में, वह आशापूर्वक अपने कठोर संरक्षक, मनिला को बताती है, “क्या आनेवाले कल के विषय सोचना अच्छा…
स्वयं की देखभाल
मेरे पति के हृदय शल्यचिकित्सा पश्चात्, मैं उनके निकट सारी रात बेचैन रही l बीच-सुबह मुझे निर्धारित बाल कटवाना याद आया l मैंने कहा, “मुझे रद्द करना होगा l”
“माँ, केवल अपना चेहरा धोकर चली जाओ,” मेरी बेटी बोली l
“नहीं, नहीं,” कोई बात नहीं l मुझे यहाँ होना ज़रूरी है l”
मैं यहाँ रहूँगी,” रोज़ी बोली l स्वयं की…
छिपा धन
मेरे पति और मैं भिन्न तरीके से पढ़ते हैं l टॉम के लिए अंग्रेजी दूसरी भाषा है, उसका रुझान धीरे पढ़ने की है, एक-एक शब्द l मैं अक्सर सरसरी निगाह से पढ़ती हूँ l किन्तु टॉम मुझसे अधिक याद रखता है l वह एक सप्ताह पूर्व पढ़ी हुई किसी बात को सरलता से उद्धृत कर सकता है जबकि मैं पढ़ने…
बैंक में क्या है?
2009 की सर्दियों में, एक बड़े सवारी वायुयान ने न्युयोर्क के हडसन नदी में इमरजेंसी लैंडिंग की l चालक, कप्तान चेसली सलनबर्गर ने, जिसने हानि बगैर यान को सुरक्षित उतार दिया, से हवा में उन क्षणों के विषय पूछा गया जब वह जीवन-अथवा-मृत्यु के निर्णय का सामना कर रहा था l “इसको एक दृष्टिकोण से देखने का तरीका यह हो…
बुद्धिमानों के वचन
मेरी भांजी के पति ने हाल ही में एक सोशल मीडिया साइट पर इन शब्दों को लिखा : “मैं ऑनलाइन पर और अधिक बोलता यदि यह धीमी आवाज़ मुझे मन नहीं करती l मसीह का अनुयायी होने के कारण, आप शायद सोचेंगे की धीमी आवाज़ पवित्र आत्मा की है l वह नहीं है l यह मेरी पत्नी की है l”…
प्रेम प्रथम है
एक दिन मेरी सहेली ने मुझे तीन सजावटी पटियाँ दिखायी जो उसके बैठक में लगनेवाले थे। “देखिए, पहले से मेरे पास प्रेम है,” शब्द लिखी हुई पटिया दिखाते हुए वह बोली। “विश्वास और आशा क्रम में हैं।”
इसलिए प्रेम पहले आता है, मैंने सोचा। विश्वास और आशा तुरन्त अनुसरण करते हैं!
इसलिए प्रेम पहले आता है। वास्तव में, यह परमेश्वर…