अनुशासित करनेवाला प्रेम
उसने दरवाज़ा जोर से बंद किया l उसने पुनः दरवाज़ा जोर से किया l मैं गराज में गया, एक हथौड़ा और एक पेंचकस पकड़ा, और अपनी बेटी के कमरे में गया l धीरे से मैं फुसफुसाया, “प्रिय l तुम्हें अपने क्रोध को नियंत्रित करना सीखना होगा l” उसके बाद मैंने दरवाज़े को उसके कब्जों से अलग करके गराज में रख दिया l मेरी आशा थी कि अस्थायी रूप से दरवाज़े को हटाना उसे आत्म-नियंत्रण के महत्त्व को याद करने में मदद करेगा l
नीतिवचन 3:11-12 में, बुद्धिमान शिक्षक अपने पाठकों को परमेश्वर का अनुशासन स्वीकार करने के लिए आमंत्रित करता है l शब्द अनुशासन का अनुवाद “सुधार” हो सकता है l एक नेक और प्रेमी पिता के जैसे, परमेश्वर आत्म-विनाशक व्यवहार को सुधारने के लिए अपनी आत्मा एवं पवित्र वचन के द्वारा बात करता है l परमेश्वर का अनुशासन सम्बन्धात्मक है──जो हमारे लिए सर्वोत्तम है उसके लिए उसके प्रेम और उसकी इच्छा में जड़वत l कभी-कभी वह परिणाम के समान दिखाई देता है l कभी-कभी परमेश्वर किसी का उपयोग हमारे कमज़ोर विषय को प्रगट करने के लिए करता है l अक्सर, यह असुखद होता है, लेकिन परमेश्वर का अनुशासन एक उपहार है l
लेकिन हम उसे उस नज़रिए से नहीं देखते हैं l बुद्धिमान व्यक्ति ने चिताया, “यहोवा की शिक्षा से मुंह न मोड़ना” (पद.11) l कभी-कभी हम परमेश्वर के अनुशासन से डरते हैं l दूसरे समयों में हम अपने जीवनों में बुरी चीजों को परमेश्वर का अनुशासन मान लेते हैं l यह प्रेमी पिता के हृदय से बहुत दूर है जो इसलिए अनुशासित करता है क्योंकि वह हममें आनंद लेता है और हमें सुधारता है क्योंकि वह हमें प्यार करता है l
परमेश्वर के अनुशासन से डरने के बजाय, हम उसे स्वीकार करना सीखें l जब हम अपने हृदयों में परमेश्वर के सुधार की आवाज़ सुनते हैं या पवित्र वचन पढ़ते समय दोषभावना का अनुभव करते हैं, हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं कि वह सर्वोत्तम की ओर अगुवाई करने में हममें पर्याप्त रूप से आनंदित होता है l
परमेश्वर की सामर्थ्य का प्रदर्शन
वह आकाशीय बिजली की चमक के साथ तूफान था, और मेरी 6 वर्षकी बेटी और मैं फर्श पर बैठे हुए कांच के दरवाजे से चमकदार प्रदर्शन देख रहे थे l वह दोहराती रही, “वाह! परमेश्वर बहुत बड़ा है l” मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआl यह हम दोनों के लिए स्पष्ट था किहम कितने छोटे थे, और परमेश्वर कितना सामर्थी होगा l अय्यूब की किताब की कुछ पंक्तियाँ मेरे दिमाग में कौंध गयीं, “किस मार्ग से उजियाला फैलाया जाता है, और पुरवाई पृथ्वी पर बहाई जाती है? (अय्यूब 38:24) l
अय्यूब को परमेश्वर की सामर्थ्य की याद दिलाना ज़रूरी था (पद.34-41) l उसकी जिन्दगी बिखर गई थी l उसके बच्चों की मृत्यु हो गयी थी l वह तबाह हो गया था l वह बीमार था l उसके मित्रों ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई l उसकी पत्नी ने उसे अपना विश्वास त्यागने के लिए प्रोत्साहित किया (2:9) l अंत में, अय्यूब ने परमेश्वर से पूछा “क्यों?”(अध्याय 24) और उसने एक आंधी में से उत्तर दिया (अध्याय 38) l
परमेश्वर ने अय्यूब को संसार की भौतिक विशेषताओं पर अपने नियन्त्रण की याद दिलायी (अध्याय 38) l इसने उसे दिलासा दिया और उसने प्रतियूत्तर दिया,“मैं ने कानों से तेरा समाचार सुना था, परन्तु अब मेरी आंखें तुझे देखती हैं” (42:5) l अर्थात् “परमेश्वर, अब मेरी समझ में आ गया, कि आप मेरीसोच में फिट नहीं होते हैं l”
जब जिन्दगी बिखर जाए, तो कभी कभी सबसे ज्यादा सुकून देने वाली चीज जो हम कर सकते है वह फर्श पर लेटकर आकाशीय बिजली को देखना है——यह याद करने के लिए कि परमेश्वर काफी बड़ा है और हमारी देखभाल करने के लिए पर्याप्त प्रेमी है l हम अपने पसंदीदा आराधना गीत भी गाना शुरू कर सकते हैं जो हमारे परमेश्वर की सामर्थ्य और महानता के बारे में बताते हैं l