परमेश्वर के लिए भूख
अ-पो-ला-पी अक्खा, चीन में यून्नन प्रान्त के पहाड़ी श्रृंखला पर रहनेवाली एक पहाड़ी जनजाति का वृद्ध सदस्य है l हाल ही के एक मिशन दौरे पर मुलाकात के समय, अ-पो-ला-पी ने कहा कि वह भारी वर्षा के कारण साप्ताहिक बाइबिल अध्ययन में नहीं जा सका था l इसलिए उसने निवेदन किया, “क्या आप हमसे परमेश्वर का वचन बाँट सकते हैं?”…
हल्का प्रकाश
वांग शाओ-यिंग चीन के यून्नान प्रान्त के ग्रामीण इलाके में रहती है l अस्वस्थता के कारण, उसके पति को खेतों में कार्य नहीं मिला, जिससे परिवार में कठिनाई आयी l उसकी सास ने इसके लिए शाओ-यिंग के परमेश्वर में विश्वास को जिम्मेदार ठहराया l और उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे पूर्वजों के पारम्परिक धर्म को अपनाने हेतु कहा l
किन्तु…
मेरी चिन्ता नहीं
एक आदमी सर्वदा सभी बातों के लिए चिन्ता करता था। तब एक दिन उसके मित्रों ने उसे आनन्द से सीटी बजाते हुए और काफी तनाव मुक्त देखा। “क्या हुआ?“ उन्होंने आश्चर्य से पूछा।
उसने कहा, “मैं एक व्यक्ति को मेरी लिए चिन्ता करने हेतु पैसे दे रहा हूँ।“
“तुम उसे कितना देते हो?“ उन्होंने पूछा।
“प्रति सप्ताह दो हजार डाॅलर,“…
चमत्कारक वर्षा
चीन के यून्न प्रान्त के एक पर्वतीय भूभाग के निवासियों के लिए जीवन कठिन है। उनके भोजन का मुख्य श्रोत मक्का एवं चावल है। किन्तु 2012 के मई महीने में एक कठोर सूखे से फसल सूख गए। चिन्तित होकर सूखे का अन्त करने हेतु लोगों ने अनेक अन्धविश्वासी रिवाजों का अभ्यास किया। सब कुछ असफल होने के बाद, लोगों ने…
क्या परमेश्वर चिन्ता नहीं करता है?
क्यों एक मदहोश चालक दुर्घटना से बच जाता है जबकि उसका सौम्य सवारी गम्भीर रूप से घायल हो जाता है? क्यों बुरे लोग सफल होते हैं जबकि भले लोग दुःख उठाते हैं? कितनी बार आप अपने जीवन में होनेवाली घटनाओं के विषय अस्पष्ट होकर पुकारते हैं, “क्या परमेश्वर चिन्ता नहीं करता है?”
हबक्कूक भी यहूदा में व्याप्त दुष्टता और अन्याय…
लोगों की ताकत
ऑस्ट्रेलिया, पर्थ में एक व्यक्ति ट्रेन पर चढ़ते समय फिसल गया और उसका पाँव ट्रेन के डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। शीघ्र ही दर्जनों यात्री अपनी ताकत से डिब्बे को झुका के उस व्यक्ति को बचा लिये। ट्रेन सेवा के प्रवक्ता, डेविड हाइन्स ने कहा, “सभी लोग इकट्ठा हो गये। यह लोगों की ताकत ही थी जो किसी…