श्रेणी  |  odb

एक राष्ट्रीय कैम्पआउट

हमने तारों के नीचे डेरा डाला, हमारे और अनंत पश्चिम अफ़्रीकी आकाश के बीच कुछ भी नहीं था। शुष्क मौसम में तम्बू की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन आग महत्वपूर्ण थी। "आग को कभी बुझने मत देना," पिताजी ने लकड़ी के लट्ठों को छड़ी से कुरेदते हुए कहा। आग जंगली जानवरों को दूर रखती है।  परमेश्वर की रचनाएँ अद्भुत हैं, लेकिन आप कभी नहीं चाहेंगे कि कोई तेंदुआ या साँप आपके शिविर स्थल में घूमता रहे।

पिताजी घाना के ऊपरी क्षेत्र में एक मिशनरी थे, और उनमें हर चीज़ को एक शिक्षण क्षण में बदलने की क्षमता थी। कैम्पिंग कोई अपवाद नहीं था। 

परमेश्वर ने कैम्पआउट को अपने लोगों के लिए  शिक्षण  के रूप में भी उपयोग किया। साल में एक बार, पूरे एक सप्ताह के लिए, इस्राएलियों को " घने वृक्षों की डालियां, और खजूर के पत्ते - और नालों में के मजनू और अन्य पत्तेदार पेड़ों" से बने आश्रयों में रहना था (लैव्यव्यवस्था 23:40)। उद्देश्य दोहरा था।  परमेश्वर ने उनसे कहा, " सात दिन तक तुम झोंपड़ियों में रहा करना, अर्थात् जितने जन्म के इस्त्राएली हैं वे सब के सब झोंपड़ियों में रहें, इसलिये कि तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी के लोग जान रखें, कि जब यहोवा हम इस्त्राएलियों को  मिस्र देश से निकाल कर ला रहा था तब उस ने उनको झोंपड़ियों में टिकाया था; (पद 42-43)। लेकिन यह उत्सवपूर्ण भी होना था, "अपने परमेश्वर यहोवा के साम्हने सात दिन तक आनन्द करना " (पद 40)।

हो सकता है कि कैंपिंग करना आपके मनोरंजन का विचार न हो, लेकिन परमेश्वर ने अपनी अच्छाई को याद करने के एक आनंददायक तरीके के रूप में इस्राएलियों के लिए एक सप्ताह का कैंपआउट स्थापित किया। हम अपनी छुट्टियों के मूल अर्थ को आसानी से भूल जाते हैं। हमारे त्योहार हमारे प्यारे परमेश्वर के चरित्र की खुशी भरी याद दिला सकते हैं। उन्होंने मनोरंजन भी रचाया।  

 

खुशी से सेवा करना

एंड्रयू कार्ड अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सेनाध्यक्ष थे। व्हाइट हाउस में अपनी भूमिका के बारे में एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया, "प्रत्येक स्टाफ सदस्य के कार्यालय में उद्देश्य का एक फ़्रेमयुक्त बयान लटका हुआ है: 'हम राष्ट्रपति की इच्छा पर सेवा करते हैं।' लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम राष्ट्रपति को खुश करने के लिए सेवा करते हैं या उसकी खुशी जीतने के लिए. बल्कि, हम उसे यह बताने का काम करते हैं कि उसे अपना काम करने के लिए क्या जानने की जरूरत है। वह काम संयुक्त राज्य अमेरिका पर शासन करना है।

हमारी कई भूमिकाओं और रिश्तों में हम एक-दूसरे को एकता में बांधने के बजाय लोगों को प्रसन्न करने वाले प्रवृत्ति में आ जाते हैं, जैसा कि प्रेरित पौलुस अक्सर आग्रह करते थे। इफिसियों 4 में, पौलुस ने लिखा, "और उस ने कितनों को भविष्यद्वकता नियुक्त करके, और कितनों को सुसमाचार सुनानेवाले नियुक्त करके, और कितनों को रखवाले और उपदेशक नियुक्त करके दे दिया। जब तक कि हम सब के सब विश्वास, और परमेश्वर के पुत्रा की पहिचान में एक न हो जाएं, और एक सिद्ध मनुष्य न बन जाएं और मसीह के पूरे डील डौल तक न बढ़ जाएं।" (पद 11-13)।  पद  15-16 में, पौलुस ने हमारी लोगों को प्रसन्न करने वाली प्रवृत्तियों को काट दिया, और इस बात पर जोर दिया कि इन वरदानों  को "प्रेम में सच बोलने" के द्वारा व्यक्त किया जाना चाहिए ताकि "सारी देह प्रेम में उन्नति करती जाए।" 

यीशु में विश्वासियों के रूप में, हम लोगों का निर्माण करने और परमेश्वर के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उनकी सेवा करते हैं। चाहे हम दूसरों को खुश करें या न करें, हम परमेश्वर को प्रसन्न करेंगे क्योंकि वह अपने कलीसिया में  एकता बनाने के लिए हमारे माध्यम से काम करता है।

 

तुझे इससे क्या?

“जब उसके पास अंगूर है तो मुझे स्ट्रॉबेरी लॉलीपॉप क्यों मिलना चाहिए?” मेरी छह वर्षीय भतीजी ने पुछा l मेरी भांजियों और भांजे ने मुझे शुरू से ही सिखाया था कि बच्चे अक्सर जो उन्हें दिया जाता है उसकी तुलना दूसरों को जो मिलता है उससे करते हैं l इसका मतलब यह है कि दयालु मौसी के रूप में, मेरे लिए अच्छा निर्णय लेना होगा!

मैं भी कभी-कभी उन चीज़ों की तुलना करती हूँ जो ईश्वर ने मुझे दी हैं और जो उसने दूसरों को दी हैं l “मेरे पास यह क्यों है, और उसके पास वह है?” मैं परमेश्वर से पूछती हूँ l मेरा प्रश्न मुझे याद दिलाता है कि शमौन पतरस ने गलील के झील के पास यीशु से क्या पूछा था l यीशु ने अभी-अभी पतरस को उसके पिछले इनकार के लिए पुनर्स्थापना और क्षमा दी थी और अब वह उससे कह रहा था कि वह शहीद की मृत्यु मरकर परमेश्वर की महिमा करेगा (यूहन्ना 21:15-19) l हालाँकि, अपने पीछे चलने के यीशु के निमंत्रण का हाँ में उत्तर देने के बजाय, पतरस ने पुछा, “हे प्रभु, इसका [यूहन्ना का] क्या?”(पद.21) l 

यीशु ने उत्तर दिया, “तुझे इससे क्या?” और कहा, “तू मेरे पीछे हो ले”(पद.22) l मेरा मानना है कि यीशु भी हमसे यही कहेगा l जब वह पहले से ही हमें हमारे जीवन के किसी क्षेत्र में दिशा दे चुका है, तो वह हमारा विश्वास चाहता है l हमें अपने मार्ग की तुलना दूसरों के मार्ग से नहीं करनी चाहिए, बल्कि हमें बस उसका अनुसरण करना है l 

तीस से अधिक वर्षों तक, प्रेरित पतरस ने आरंभिक चर्च के एक साहसी अगुआ के रूप में परमेश्वर का अनुसरण किया l ऐतिहासिक अभिलेखों से यह भी पता चलता है कि उसने दुष्ट सम्राट नीरो के अधीन निडर होकर मृत्यु को गले लगा लिया l हम भी परमेश्वर का अनुसरण करने, उसके प्रेम और दिशा-निर्देश पर भरोसा करने में दृढ़ और निर्विवाद रहें l 

 

आप अतिप्रिय हैं

अपना दुःख व्यक्त करने के लिए, ऐली नाम की एक युवा लड़की ने लकड़ी के एक टुकड़े पर लिखा और उसे एक पार्क में रख दिया : “ईमानदारी से कहूँ तो, मैं दुखी हूँ l कोई भी कभी भी मेरे साथ घूमना नहीं चाहता, और मैंने उस एकमात्र व्यक्ति को खो दिया है जो मेरी बात सुनता है l मैं हर दिन रोती हूँ l” 

जब किसी को वह लकड़ी का टुकड़ा मिला, तो वह पार्क में फुटपाथ पर लिखने वाले चौक(chalk) ले आयी और लोगों से ऐली के लिए अपने विचार लिखने के लिए कहा l पास के स्कूल के छात्रों द्वारा समर्थन के दर्जनों शब्द छोड़े गए : “हम आपसे प्रेम करते हैं l” “ईश्वर आपसे प्यार करता है l” “तुम प्रिय हो l” स्कूल के प्राचार्य ने कहा, “यह एक छोटा सा तरीका है जिससे हम पहुँच सकते हैं और शायद [उसकी कमी] को भरने में मदद कर सकते हैं l वह हम सभी का प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि किसी न किसी समय हम सभी को दुःख और पीड़ा का अनुभव होता है या होगा l”

वाक्यांश “तू प्रिय है” मुझे मूसा द्वारा अपने मरने से ठीक पहले बिन्यामीन के इस्राएली गोत्र को दिए गए एक सुन्दर आशीष की याद दिलाता है : “यहोवा के प्रिय को उस में सुरक्षित रहने दो” (व्यवस्थाविवरण 33:12) l मूसा परमेश्वर के लिए एक मजबूत अगुआ था, उसने शत्रु राष्ट्रों को हराया, दस आज्ञाएँ प्राप्त कीं और उन्हें परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए चुनौती दी l उसने उन्हें परमेश्वर के दृष्टिकोण के साथ छोड़ दिया l प्रिय शब्द का प्रयोग हमारे लिए भी किया जा सकता है, क्योंकि यीश ने कहा, “परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया” (यूहन्ना 3:16) l 

जैसा कि ईश्वर हमें इस सच्चाई पर सुरक्षित रूप से भरोसा करने में सहायता करता है कि यीशु में प्रत्येक विश्वासी “प्रिय” है, हम दूसरों से प्यार करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं जैसा कि ऐली के दोस्तों ने किया l