सेवानिवृत भौतिक विज्ञानी अरे वेन्ट रीट असामान्य तरीके से कलाकृति रचते हैं। वह वनस्पति और मरे जानवरों को विभिन्न संघटकों में रखकर उनका एक्स रे लेते हैं। वे विकसित एक्स-रे को कम्प्यूटर में स्कैन करते हैं और अपने तस्वीरों के विभिन्न भागों में रंग भरते हैं। उनकी कलाकृति फुल, मछली, पक्षी, रेंगनेवाले जन्तु, और बन्दरों की आन्तरिक जटिलताएँ प्रगट करती हैं।
अक्सर किसी वस्तु का आन्तरिक रूप बाह्य रूप से अधिक रोमान्चक एवं महत्वपूर्ण है। प्रथम झलक में, शमूएल का विचार था कि एलीआब इस्राएल का अगला राजा होगा(1 शमूएल 16:6)। किन्तु परमेश्वर ने शमूएल को एलीआब की शारीरिक विशेषता न देखने हेतु चेतावनी दी। उसने उससे कहा, “मनुष्य तो बाहर का रूप देखता है, परन्तु यहोवा की दृष्टि मन पर रहती है“(पद.7)। परमेश्वर ने एलीआब की जगह दाऊद को इóाएल का अगला राजा चुना।
जब परमेश्वर हमको देखता है, वह हमारी ऊँचाई की जगह हमारे मन में, हमारे मुख विन्यास की जगह हमारे प्राण/आत्मा की दशा में रूचि रखता है। वह हमें अधिक वृद्ध, युवा, छोटा, अथवा बड़ा नहीं देखता है। वह महत्वपूर्ण पर ध्यान देता है-हमारे लिए उसके प्रेम के प्रति हमारा प्रतिउत्तर और लोगों के लिए हमारी चिन्ता(मत्ती 22:37-39)। 2 इतिहास 6:30 कहता है कि केवल परमेश्वर मानव हृदय को जानता है। जब परमेश्वर जिसने हमारे लिए इतना किया हमारे हृदय को देखता है, वह क्या देखता है?