2014 में कलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ता, प्रोफेसर ख्रीस्टीन हैरिस ने एक स्टफ्ड कुत्ते की सहायता से जानवरों की इर्ष्या दिखाना चाहा l उन्होंने कुत्तों के मालिकों से अपने कुत्तों की उपस्थिति में स्टफ्ड कुत्ते से प्रेम करने को कहा l तीन चौथाई कुत्ते प्रत्यक्ष इर्ष्या से, कुछ ने स्पर्श/हल्के इशारे से प्रतिउत्तर दिया और दूसरे अपने मालिक और खिलौने के बीच आ गए l कुछ ने स्टफ्ड शत्रु को काटना भी चाहा l

कुत्तों में, ईर्ष्या, दिली दिखाई देती है l मनुष्य में, यह कम प्रशंसनीय है l फिर भी, मूसा और पौलुस, परमेश्वर का हृदय खूबसूरती से प्रतिबिम्बित करनेवाली ईर्ष्या की ताकीद देते हैं l

पौलुस ने कुरिन्थुस की कलीसिया से कहा, वह उनके विषय “में ईश्वरीय धुन लगाये रहता” था(2 कुरिं. 11:2) l उसकी इच्छा थी, उनके “मन उस सिधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए, कहीं भ्रष्ट न किये जाएँ“(पद. 3) l ऐसी ईर्ष्या परमेश्वर का हृदय दिखाती है, जिसने कहा, “मैं तेरा परमेश्वर यहोवा जलन रखनेवाला परमेश्वर हूँ” (निर्ग. 20:5) l

परमेश्वर की ईर्ष्या हमारा आत्म-केन्द्रित प्रेम नहीं है l सृष्टि और उद्धार द्वारा उसका हृदय उसके लोगों के लिए सुरक्षात्मक सरगर्मी दिखता है l उसने हमें उसको जानने और उसका आनंद लेने हेतु बनाया और बचाया है l हम ऐसे परमेश्वर से अधिक क्या मांगें जो इतना इर्ष्यालु है-हमारी ख़ुशी के लिए इर्ष्यालु l