वांग शाओ-यिंग चीन के यून्नान प्रान्त के ग्रामीण इलाके में रहती है l अस्वस्थता के कारण, उसके पति को खेतों में कार्य नहीं मिला, जिससे परिवार में कठिनाई आयी l उसकी सास ने इसके लिए शाओ-यिंग के परमेश्वर में विश्वास को जिम्मेदार ठहराया l और उसके साथ दुर्व्यवहार कर उसे पूर्वजों के पारम्परिक धर्म को अपनाने हेतु कहा l
किन्तु शाओ-यिंग का पति उसके रूपांतरित व्यवहार को देखकर बोला, “माँ, केवल शाओ-यिंग के लिए नहीं, हमें भी परमेश्वर में विश्वास करना होगा!” अपनी पत्नी में दृश्य परिवर्तन देखकर, वह भी यीशु के सुसमाचार पर भरोसा करता है l
लोग हमारे शब्दों से पूर्व हमारा कार्य देखेंगे l सर्वोत्तम साक्षी अच्छे व्यवहार के साथ उचित शब्द हैं, जो हमारे जीवनों में मसीह द्वारा परिवर्तन प्रतिबिम्बित करते हैं l
प्रेरित पतरस के निर्देशानुसार हम इसी तरह विरोधी संसार का परिचय यीशु से करा सकते हैं l उसने अपने पाठकों को “भलाई करने के लिए उत्तेजित” (1 पत.3:13), मसीह के प्रति आज्ञाकारी, अच्छा विवेक वाला, और अपनी आशा के लिए दूसरों को उचित उत्तर देने के लिए तैयार रहने हेतु चुनौति दी(पद.15) l हमें डरने की जरुरत नहीं जब लोग हमारे विश्वास के कारण हमारे साथ दुर्व्यवहार करें अथवा बदनामी करें l
हम सभी स्थिति में, अपने स्थान पर यीशु के लिए चमके l वह हमसे असहमत होनेवालों तक पहुँचने हेतु भी अनुग्रह देगा l