आरंभिक 20 वीं शताब्दी में फोर्ट ब्रैग, कैलिफोर्निया निवासी, अपना कचरा चट्टान के ऊपर से एक निकटवर्ती समुद्र तट पर फेंकते थे l टिन के डिब्बे, बोतल, मेज के बर्तन, और घर का कचरा, अत्यधिक, घृणास्पद रूप में समुद्र तट पर इकठ्ठा हो गया l निवासियों द्वारा कचरा फेंकना बंद करने के बाद भी यह शर्मिन्दिगी बनी रही-सुधार से परे l
हालांकि, वर्षों बीतने पर, लहरों ने कांच एवं चीनी मिट्टी के टूटे बर्तनों को और तोड़ दिया एवं कचरे को समुद्र में बहा ले गया l लहरों का प्रहार इन कांच के टुकड़ों को समुद्र की रेत पर लुढ़काकर “मणि सामान” सफ़ेद और चिकना बना दी, जो पुनः समुद्र तट पर इकठ्ठा हो गए l सैलानी लहरों द्वारा रचित बहुरंगी खूबसूरती को आश्चर्य से निहारने इस कांच के समुद्री तट पर आते हैं l
शायद आप सोचते हैं जैसे आपका जीवन स्थिर- आशा से परे बिगड़ – गया है l यदि ऐसा है, आपको जानना है कि कोई आप से प्रेम करता है और आपको छुड़ाकर वापस लाना चाहता है l यीशु को अपना ह्रदय देकर उसे आपको पवित्र और साफ़ करने को कहें l वह आपको थोड़ा उलट-पलट करेगा, और आपके खुरदरे सतह को चिकना बनने में कुछ समय लगेगा l किन्तु वह छोड़ेगा नहीं l वह आपको अपना एक मणि बनाएगा l