अमरीकी स्पोर्ट्स में चार्ली सिफ्फोर्ड विशेष नाम है l व्यवसायिक गोल्फ संघ (PGA) भ्रमण का वह पहला अफ्रीकी-अमरीकी सदस्य बनकर ऐसे स्पोर्ट में भागदारी की जिसके उपनियमानुसार 1961 तक केवल “गोरे लोग” ही हो सकते थे l जातीय अन्याय और उत्पीड़न सहते हुए, चार्ली सिफ्फोर्ड, खेल के उच्चतम् शिखर पर पहुंचा, दो प्रतियोगिताएँ जीती, और 2004 में पहले अफ्रीकी-अमरीकी के तौर पर वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ़ फेम में प्रवेश पाया l चार्ली सिफ्फोर्ड ने व्यवसायिक गोल्फ में सभी जाति-नस्ल के खिलाड़ियों के लिए द्वार खोल दिया l

सुसमाचार मिशन के केंद्र में भी द्वार खोलने का विषय है l यीशु ने कहा, “इसलिए तुम जाओ, सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बप्तिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ : और देखो, मैं … तुम्हारे संग हूँ” (मत्ती 28:19-20) l

शब्द जातियों (पद.19) यूनानी शब्द ethnos से है, जो ethnic शब्द का मूल भी है l अर्थात्, “जाओ और सभी जातियों को शिष्य बनाओ l” क्रूस पर यीशु के कार्य ने सभी के लिए पिता तक जाने का द्वार खोल दिया l

अब परमेश्वर के समान हमें दूसरों की चिंता करनी है l हम किसी के लिए भी उसके कल्पना से परे परमेश्वर के परिवार और घर में व्यक्तिगत रूप से द्वार खोल सकते हैं l