मेरी ऐन परमेश्वर और यीशु में विश्वास करती थी, किन्तु हमारे उद्धार हेतु यीशु को क्यों अपना लहू बहाना पड़ा से संघर्ष करती थी l कौन किसी वस्तु को लहू से साफ़ करेगा? फिर भी बाइबल कहती है, “व्यवस्था अनुसार प्रायः सब वस्तुएँ लहू के द्वारा शुद्ध की जाती है” (इब्रा. 9:22) l

तब एक दिन वह अस्पताल गई l उसके प्रतिरक्षित प्रणाली को आनुवंशिक स्थिति ने बदल दिया था, और चिकित्सक घबरा गए जब बीमारी का उसके रक्त पर आक्रमण हुआ l उसने सोचा, मैं अपने रक्त की हानि से मर जाऊंगी l किन्तु यीशु ने अपना रक्त बहाया कि मैं जीवन पाऊँ!

तुरंत सब बातें सार्थक हो गईं l अपनी पीड़ा में, मेरी ऐन ने आनंद और शांति महसूस की कि रक्त जीवन है, और परमेश्वर के साथ हमारा मेल करने हेतु एक पवित्र जीवन की ज़रूरत थी l आज वह अपने स्वास्थ्य और यीशु के बलिदान हेतु परमेश्वर को धन्यवाद देती है l

इब्रानियों 9 पुराने नियम के लहू धर्मविधि की सार्थकता बताती है (पद. 16-22) l वह इच्छित मृत्यु द्वारा हमारे पापों को उठाते हुए हमारा बलिदान बनकर अपना लहू बहाया (23 – 26 l अब हम हियाव से परमेश्वर की उपस्थिति में प्रवेश कर सकते हैं l क्या हम कभी यीशु को हमारे लिए अपना बलिदान, अपना जीवन, और अपने पिता को हमारा पिता बनाने के लिए प्रयाप्त धन्यवाद दे सकते हैं?