अमरीका में एक सबसे अभिज्ञेय प्रतीक दक्षिणी कलिफोर्निया में “हॉलीवुड” प्रतीक है l

विश्व के लोग “टिनसेलटाउन” आकर सीमेंट पर बने सितारों के पग चिन्ह देखते हैं और संभवतः उधर से गुजरनेवाले प्रसिद्ध लोगों की झलक पा जाए l दर्शनार्थी गिरिपीठ के निकट इस चिन्ह को देखने से चूक नहीं सकते l

हॉलीवुड पहाड़ियों में – अनंत महत्व के साथ सरलता से पहचाना जानेवाला – एक और कम प्रसिद्ध प्रतीक है l हॉलीवुड पिलग्रिमेज मेमोरियल मोन्यूमेंट नाम से प्रसिद्ध, यह 32 फीट का क्रूस शहर से बहुत ऊँचा है l यह क्रूस एक धनी उत्तराधारी, ख्रिस्तीन वेदरिल स्टीवेन्सन की यादगार में है, जिसने 1920 में पिलग्रिमेज नाट्यशाला (अब जॉन ऐनसन नाट्यशाला) स्थापित की थी l यहाँ पर मसीह के विषय द पिलग्रिमेज प्ले, नाटक हुआ था l

ये दोनों प्रतिमाएं एक रुचिकर विरोधाभास प्रस्तुत करती है l अच्छे और बुरे फ़िल्में आती जाती रहेंगी l सर्वोत्तम समय में भी उनका मनोरंजक मूल्य, कलात्मक योगदान, और प्रासंगिकता अस्थायी है l

यद्यपि, क्रूस हमें ऐसे नाटक की ताकीद देता है, जिसका प्रभाव अनंत है l मसीह का कार्य प्रेमी परमेश्वर की कहानी है, जो हमें विवश करके पूर्ण क्षमा को स्वीकारने हेतु बुलाता है l यीशु की मृत्यु का उच्च नाटक इतिहास में जड़वत हैं l उसके पुनरुत्थान ने मृत्यु को पराजित करके हम पर अनंत प्रभाव डालता है l क्रूस अपना अर्थ और सामर्थ्य कभी नहीं खोएगा l