जानना और करना
चीनी दर्शनशास्त्री हैन फैजी ने जीवन के विषय यह अवलोकन किया : “तथ्य जानना सरल है l तथ्यों पर आधारित होकर कार्य करना जानना कठिन है l”
यह समस्या लेकर एक धनी व्यक्ति यीशु पास आया l वह मूसा की व्यवस्था जानता और मानता था (मरकुस 10:20) l किन्तु शायद सोचता था यीशु और कौन से तथ्य उसे बताएगा l…
पवित्र हृदयों से प्रशंसा
मेरी सहेली, माइमा, दूसरे देश में यात्रा के दौरान, एक कलीसिया में गयी l उसने देखा कि लोग वेदी की ओर मुख करके तुरंत घुटने टेक कर प्रार्थना की l उसने जाना कि आराधना पूर्व लोग परमेश्वर के निकट अपने पाप माने l
दीनता के कार्य मेरे लिए भजन 51 में दाऊद के कथन की तस्वीर है : “टूटा मन…
मृत्यु केवल एक बार
दासत्व में जन्मी और किशोरावस्था में सताई गई, हैरिएट टबमैन (लगभग 1822-1913) माँ द्वारा सुनाई गई बाइबल कहानियों से आशा प्राप्त की l इस्राएल का दासत्व से निकलना उसे ऐसा परमेश्वर दिखाया जो अपने लोगों को स्वतंत्र करना चाहता था l
हैरिएट ने मेरिलैंड राज्य की शरहद पार कर दासत्व से स्वतंत्रता प्राप्त की l किन्तु, जानते हुए कि अनेक…
वह हमारे सामान जीवन जीया
जिनके लिए वे घरों की रूपरेखा बनाते हैं, अपने युवा वास्तुकारों को उनकी ज़रूरतें समझाने हेतु, डेविड डिलार्ड उन्हें “विश्राम” पर भेजते हैं l वे पैजामे पहनकर 24 घंटे वृद्धाश्रम में 80 और 90 वर्ष की आयु वालों की तरह रहते हैं l वे श्रवण शक्ति को बचने हेतु अपने कानों को बंद रखते हैं, कार्य करने की दक्षता बरक़रार…
बहनेवाली शान्ति
“मुझे आश्चर्य नहीं आप रिट्रीट का संचालन करते हैं’” मेरे एक परिचित ने मेरे अभ्यास कक्षा में कहा l “आप एक अच्छी खुशबू हैं l” मैं उनकी टिप्पणी से हिल गया किन्तु प्रसन्न था, क्योंकि जिसे उसने मुझ में एक “खुशबू” के रूप में देखा, मेरी समझ में वह मसीह की शांति थी l यीशु का अनुसरण करते समय, वह…
भेड़ की तरह
उत्तरी घाना में दादा के साथ रहकर मैं प्रतिदिन भेड़ों की देखभाल करता था l मैं उनको चारागाह ले जाकर शाम में लौटता था l तब मैंने जाना कि भेड़ें कितनी ढीठ होती हैं l खेत दिखाई देने पर, वे उसमें घुस जातीं और कई बार किसानों के साथ मुझे परेशानी होती l
तपन से थक कर पेड़ के नीचे…
जब वन जाग जाते हैं
ठण्डी, बर्फीली सर्दियों में हम मिशिगन निवासियों को बसंत की आशा संभालती है l मई महीने में आशा पूरी होती है l रूपांतरण अद्भुत है l मृत दिखती डालियाँ मई 1 से आरंभ होकर माह के अंत तक हरी पत्तियों वाली टहनियों में बदलकर अभिवादन करती हैं l यद्यपि दैनिक परिवर्तन अहस्तांतरनीय है, माह के अंत तक मेरे घर के…
कोई फ़िक्र नहीं
एक आरामदायक हवाई यात्रा परेशान करनेवाली थी l कप्तान ने पेय सेवा में रूकावट डालते हुए यात्रियों से अपने सीट बेल्ट बाँधने को कहा l जल्द ही विमान डगमगाते हुए जलयान की तरह तूफानी समुद्र में उतरने लगा l जबकि बाकी यात्री अशांति से निबटने का प्रयास कर रहे थे, एक छोटी लड़की अपनी पुस्तक पढ़ने में लीन थी l…
मैं क्यों?
रूत विदेशी, विधवा, निर्धन थी l विश्व में उसे नाचीज़ कहा जाता-जिसका भविष्य आशाहीन था l
हालाँकि, रूत ने अपने मृत पति के एक समृद्ध सम्बन्धी, खेतों का मालिक जहां उसे सिल्ला बीनने की अनुमति मिली थी, के निगाहों में कृपादृष्टि प्राप्त की l रूत ने पूछा, “क्या कारण है कि तू ने मुझ परदेशिन पर अनुग्रह की दृष्टि करके…