वीनस फलाईट्रैप पौधा किसी कीट को 10 दिनों में हज़म कर लेता है l शंका न करनेवाला कीट पत्तियों पर मकरंद की महक से फंदे में गिर जाता है l निकलने के प्रयास में वह पौधे के चंगुल में फंस जाता है l आधा सेकंड में पत्ते मुड़कर बंद हो जाते हैं और पाचक रस उस कीट को ख़त्म कर देते हैं l

यह मांसाहारी पौधा मुझे पाप का भक्षण करना याद दिलाता है यदि हम उसकी ओर आकर्षित होते हैं l पाप हमारे लिए भूखा है l उत्पत्ति 4:7 कहता है, “यदि तू भला न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है; और उसकी लालसा तेरी ओर होगी, और तुझे उस पर प्रभुता करनी है l” परमेश्वर ने कैन से हबील की हत्या किये जाने से ठीक पूर्व यह बात कही l

पाप हमें नए अनुभव द्वारा परीक्षा में डालता है, आश्वस्त करते हुए कि सही जीवन सार्थक नहीं, या जो हमारी शारीरिक इन्द्रियों को आकर्षित करता है l हालाँकि, हमारे जीवनों को भस्म होने देने के बदले पाप को पराजित करने का एक तरीका है l बाइबल कहती है, “आत्मा के अनुसार चलो तो तुम शरीर की लालसा किसी रीति से पूरी न करोगे” (गला. 5:16) l हम अलौकिक शक्ति द्वारा परीक्षा का सामना करते हैं l परमेश्वर की आत्मा पर निर्भरता उसके लिए और दूसरों के लिए जीने की सामर्थ्य देता है l