1940 में, डॉ. वर्जिनिया कोनली, उम्र 27 वर्ष, टेक्सास, एबिलीन में प्रथम महिला चिकित्सक बनने पर विरोध और आलोचना सही l उनके जन्मदिन के कुछ महीने पहले 2012 में, टेक्सास मेडिकल एसोसिएशन ने उनको, विशिष्ट सेवा पुरुस्कार, टेक्सास के उच्चतम चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया l इन दोनों ऐतिहासिक घटनाओं के मध्य, डॉ. कोनली ने हर दिन परमेश्वर और दूसरों की सेवा करते हुए सम्पूर्ण संसार में अनेक मिशन दौरे में उत्साहपूर्वक जुनून से सुसमाचार प्रचार की l

डॉ. कोनली के पासबान, फिल ख्रिस्तोफर ने कहा, “उनके लिए हर दिन उपहार है l” उन्होंने एक पत्र में लिखा, “प्रत्येक भ्रमण, प्रयास, मैं सोचती हूँ क्या यह मेरा आखिरी होगा? केवल परमेश्वर जानता है l और यह पर्याप्त है l”

भजनकार ने लिखा, “आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इसमें मगन और आनंदित हों” (भजन 118:24) l कितनी बार हम कल की निराशाओं या आनेवाले कल की अनिश्चितता पर ध्यान करके परमेश्वर का अद्भुत उपहार : आज को भूल जाते हैं !

डॉ. कोनली ने मसीह के साथ अपनी यात्रा के विषय कहा, “विश्वास के जीवन में, आप परिणाम नहीं देखते है l मैंने केवल परमेश्वर द्वारा मेरे जीवन और हृदय में डाली गई बातों को कर रही थी l”

परमेश्वर ने आज को बनाया है l आइये उत्सव मनाएँ और उसके नाम में दूसरों की सेवा करने के प्रत्येक अवसर का लाभ उठाएँ l