हाल ही में, ग्रामीण आयरलैंड के अनेक शहर घर संख्या या पिन कोड उपयोग नहीं करते थे l इसलिए यदि एक शहर में तीन पेट्रिक मर्फी होते थे, सबसे हाल के निवासी को तब तक अपना डाक नहीं मिलता था जब तक अन्य दो पेट्रिक मर्फी लोगों को नहीं दिखा दिया जाता था जो पहले से वहाँ रहते थे l “नए पेट्रिक मर्फी(नया निवासी) कहते हैं, “मेरे पड़ोसियों को डाक पहले मिलता था l” वे उसे ठीक से पढ़कर समझ लेते कि वह उनका नहीं है l आयरलैंड सरकार ने हाल ही में प्रथम पिन कोड प्रणाली आरंभ करके यह गड़बड़ी ख़त्म कर दी जिससे डाक का उचित वितरण हो सकेगा l
कभी-कभी हम प्रार्थना में अपने हृदय की बात परमेश्वर तक पहुँचाने में कठिनाई महसूस करते हैं l हमारे पास अपनी गहरी अभिलाषाओं के लिए शब्द नहीं होते l पौलुस रोमियों 8 में कहता है कि पवित्र आत्मा हमारी अकथ्य “आहें” पिता तक पहुँचाने में हमारी सहायता करता है l “हम नहीं जानते कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए, परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर-भरकर, जो बयान से बाहर हैं, हमारे लिए विनती करता है” (पद.26) l आत्मा सर्वदा परमेश्वर की इच्छानुकूल प्रार्थना करता है, और पिता आत्मा का मन जानता है l
उत्साहित हों, कि हमारी प्रार्थना परमेश्वर सुनता है और हमारी गहरी आवश्यकताएँ जानता है l