ऐडम मिन्टर कबाड़ व्यवसाय में हैं l एक जंक यार्ड मालिक का बेटा होकर, वह विश्व में कबाड़ पर शोध करते हैं l अपनी पुस्तक जुन्क्यार्ड प्लेनेट में, वे कूड़ा पुन:चक्रण के बेहिसाब उद्योग का ज़िक्र करते हैं l उनका कहना है कि विश्व के व्यवसायी लगन से ताम्बे के तार, गंदे लत्ते, और प्लास्टिक की बेकार वस्तुओं से कुछ नया और उपयोगी बनाते हैं l

पौलुस द्वारा अपना जीवन उद्धारकर्ता को सौंपने के पश्चात्त, उसने अपनी उपलब्धियों और योग्यताओं को कूड़ा से थोड़ा ही अधिक जाना l किन्तु यीशु ने उन्हें नए और उपयोगी बना दिए l पौलुस ने कहा, “जो जो बातें मेरे लाभ की थीं, उन्हीं को मैं ने मसीह के कारण हानि समझ लिया है l वरन मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूँ, जिससे मैं मसीह को प्राप्त करूँ” (फ़िलि. 3:7-8) l यहूदी धार्मिक व्यवस्था में प्रशिक्षित, वह मसीही अनुयायियों के प्रति क्रोधी और बेरहम था (प्रेरितों 9:1-2) l मसीह द्वारा परिवर्तन पश्चात्, उसके अतीत के क्रोध का जटिल ध्वंसावशेष दूसरों के लिए मसीह के प्रेम में परिवर्तित हो गया (2 कुरिं. 5:14-17) l

यदि आप अपने जीवन को कूड़ा का ढेर समझते हैं, याद करें कि परमेश्वर सर्वदा पुनःस्थापन व्यवसाय में रहा है l हमारे द्वारा अपना जीवन उसे सौंपने के बाद, वह उसे अपने और दूसरों के लिए कुछ नया और उपयोग बनाता है l