ब्रिटिश मकान मालिक “काऊबॉय निर्माणकर्ता” शब्द घटिया काम करनेवाले व्यवसायियों के लिए करते हैं l अक्सर ख़राब अनुभवों के कारण, यह भय या खेद से जुड़ा है l

कोई शक नहीं कि बाइबल के युग में ठगी बढ़ई, राजमिस्त्री और पत्थर काटने वाले होते थे, किन्तु राजा योआश के मंदिर मरम्मत में निरिक्षण करने और सच्चाई से काम करनवालों के विषय एक पंक्ति है (2 राजा 12:15) l

यद्यपि, राजा योआश “वही काम करता रहा जो यहोवा की दृष्टि में ठीक है“ (पद. 2) केवल जब यहोयादा याजक उसे निर्देश देता था l जैसे हम 2 इतिहास 24:17-27 में देखते हैं, यहोयादा की मृत्यु पश्चात् योआश प्रभु से फिर कर दूसरे देवताओं का पूजक बन गया l

एक राजा की मिश्रित विरासत जिसने एक भक्त याजक का आत्मिक सलाह प्राप्त कर फलदायी ऋतू का आनंद लिया मुझे सोचने को विवश किया l हमारी विरासत कैसी होगी? क्या हम अपने जीवन में अपने विश्वास में निरंतर बढ़ते और विकास करते हुए फलवन्त होंगे? या हम इस संसार की वस्तुओं से भ्रमित होकर आधुनिक मूर्तियाँ – जैसे सुख, भौतिकता, और स्व-उन्नति की ओर जाएँगे?