पांच इन्द्रियों में से कौन सी आपको स्मरण करने में अत्यधिक सहायता करती है? मेरे लिए निश्चित तौर पर सूंघने के शक्ति है l एक विशेष प्रकार का तेल मुझे फ्रांस के समुद्र तट पर ले जाता है l मुर्गे का भरता मुझे मेरी दादी का घर आना याद दिलाता है l देवदार की झलक कहता है “क्रिसमस,” और एक ख़ास तरह का आफ्टर-शेव लोशन मेरा किशोरावस्था याद दिलाता है l

पौलुस ने कुरिन्थियों को याद दिलाया कि वे मसीह की सुगंध थे : “हम परमेश्वर के निकट … मसीह की सुगंध हैं” (2 कुरिं. 2:15) l वह रोमी विजय परेड का सन्दर्भ दे रहा होगा l रोमी लोग शहर में वेदियों पर धुप जलाकर अपना विजय सभी के सामने दर्ज करते थे l विजयी लोगों के लिए, सुगंध सुखदायक होती थी; कैदियों के लिए दासत्व या मृत्यु l इसलिए हम विश्वासी विजयी योद्धा हैं l और मसीह का सुसमाचार प्रचारित होने पर, यह परमेश्वर की निकट सुखदायक सुगंध है l

मसीह की सुगंध के रूप में, मसीही किसी कमरे में प्रवेश करते समय कैसी सुगंध लेकर आते हैं? यह ऐसा कुछ नहीं है जो किसी बोतल या बर्तन में ख़रीदा जा सके l किसी के साथ अधिक समय बिताने से, हम उस व्यक्ति की तरह सोचने और करने लगते है l यीशु के साथ समय बिताने से हम अपने चारों ओर सुखदायक सुगंध फ़ैलाने में मदद करेंगे l