अनुभवी संवाददाता स्कॉट पेल्ली ज़रूरी वस्तुओं के बिना यात्रा नहीं करते – एक शोर्टवेव रेडियो, कैमरा, अटूट सूटकेस, लैपटॉप कंप्यूटर, फ़ोन, और इमरजेंसी संकेत-दीप प्रकाश जो कहीं भी कार्य करता है l “आप एंटीना खोलकर दो बटन दबाते हैं, और वह एक संकेत उपग्रह को भेजता है जो नेशनल ओशनिक एंड एटमोसफिरिक एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ा है,” पेल्ली कहते हैं l “वह उनको बताता है मैं कौन और कहाँ हूँ l बचाव टीम भेजना उस देश पर निर्भर है जहाँ आप हैं l” (AARP The Magazine) l पेल्ली ने अब तक आकस्मिक संकेत-दीप उपयोग नहीं किया है, किन्तु वे उसके साथ यात्रा करते हैं l

किन्तु परमेश्वर के साथ संबंधों की बात करते हुए, हमें रेडियो, फोन, या इमरजेंसी संकेत-दीप नहीं चाहिए l संकट में भी, उसे मालूम है हम कौन और कहाँ हैं l भजनकार लिखते हुए हर्षित होता है, “हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है l तू मेरा उठाना बैठना जानता है” (भजन 139:1-3) l हमारी ज़रूरतें परमेश्वर जानता है, और हम उसकी देखभाल में हैं l

आज, हम भरोसे से बोल सकते हैं, “यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ, तो वहाँ भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे पकड़े रहेगा” (पद. 9-10) l

प्रभु जानता है हम कौन हैं, कहाँ हैं, और हमें क्या चाहिए l हम उसकी देखरेख में हैं l