मैं एक आधुनिक बाइबल अनुवाद के एक वाक्यांश से चौंक गया l जब मैंने “हमारी जीवन शैली” को गूगल में खोजा, परिणाम उन बातों पर केन्द्रित थीं जिन्हें लोग अपने जीवन शैली के लिए खतरा मानते थे l उनमें से मौसम परिवर्तन, आतंकवाद, और सरकारी नीतियाँ महत्वपूर्ण थीं l
यीशु मसीह के अनुयायियों के रूप में हमारी वास्तविक जीवन शैली क्या होनी चाहिए? मैंने विचारा l क्या हमें आराम, सुरक्षा, और ख़ुशी देनेवाले, या कुछ और?
पौलुस इफिसियों के मसीहियों को याद दिलाया, परमेश्वर कितने अद्भुत तरीके से उनके जीवनों को रूपांतरित किया है l “परमेश्वर ने जो दया का धनी है, अपने उस बड़े प्रेम के कारण जिस से उसने हम से प्रेम किया, जब हम अपराधों के कारण मरे हुए थे तो हमें मसीह के साथ जिलाया (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है)” (इफि. 2:4-5) l परिणाम है कि हम “भले कामों के लिए सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहले से हमारे करने के लिए तैयार किया” (पद. 10) l
यीशु के नाम में भले काम, सहायता, देना, प्रेम और सेवा- इन्हें हमारी जीवन शैली बनना है l ये विश्वासियों के लिए विकल्प गतिविधियाँ नहीं हैं, किन्तु इसीलिए परमेश्वर ने मसीह में हमें जीवन दिया है l
एक चुनौतीपूर्ण संसार में, परमेश्वर हमें ऐसा जीवन जीने के लिए बुलाया और समर्थ किया है जो दूसरों तक पहुंचकर उसकी महिमा करता है l