प्रतिवर्ष विश्व से लगभग 20 लाख लोग लन्दन में सैंट पौल्स कथिड्रल(बड़ा चर्च) देखने जाते हैं l 17 वीं शताब्दी के अंतिम काल में सर ख्रिस्तोफर रेन द्वारा अभिकल्पित और निर्मित यह भव्य इमारत को अनुभव करना इसके प्रवेश शुल्क के योग्य है l किन्तु इस मसीही उपासना स्थल के लिए पर्यटन द्वितीय स्थान पर है l कथिड्रल का प्रथम उद्देश्य “समस्त विविधता में लोगों को यीशु मसीह में परमेश्वर की रूपांतरित करनेवाली उपस्थिति का सामना कराना है l” यदि आप इस इमारत को देखना चाहते हैं और वास्तुकला की प्रशंसा करना चाहते है, आपको प्रवेश शुल्क देना होगा l किन्तु सैंट पॉल कथिड्रल के दैनिक उपासना सभा में प्रवेश और उपस्थिति मुफ्त है l
परमेश्वर के राज्य में प्रवेश की क्या कीमत है? प्रवेश मुफ्त है क्योंकि यीशु मसीह ने हमारे लिए अपनी मृत्यु द्वारा दाम चुका दिया है l “सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं, परन्तु उसके अनुग्रह से उस छुटकारे के द्वारा जो मसीह यीशु में है, सेंत-मेंत धर्मी ठहराए जाते हैं” (रोमियों 3:23-24) l हम अपने आत्मिक ज़रूरत को मानकर और विश्वास से अपने पापों के लिए परमेश्वर की क्षमा ग्रहण करके, उसमें एक नया और अनंत जीवन प्राप्त कर सकते हैं l
आप क्रूस पर उसकी मृत्यु और मृत्युंजय द्वारा आज एक नए जीवन में प्रवेश पा सकते हैं क्योंकि यीशु ने प्रवेश शुल्क दे दिया है!