समस्त समय के 5 सबसे अच्छे खिलौने कौन से हैं? जोनाथन एह. ल्यु अनुसार : एक छड़ी, एक बक्सा, एक रस्सी(धागा), आलमारी, और मिट्टी (GeekDad column at wired.com) l सरलता से उपलब्ध, बहुमुखी,और सभी उम्र के लोगों के लिए उपयोगी, हर बजट में फिट होनेवाला, और कल्पना द्वारा चालित l किसी तरह की बैटरी की ज़रूरत नहीं l

कल्पना का हमारे जीवनों में ताकतवर भूमिका है, इसलिए कोई विचित्र बात नहीं कि प्रेरित पौलुस इफिसियों के विश्वासियों के लिए अपनी प्रार्थना में लिखता है (इफि. 3:14-21) l परमेश्वर से उनके लिए पवित्र आत्मा की सामर्थ्य की प्रार्थना मांगने के बाद (पद.16), उसने उनके लिए मसीह के प्रेम के पूर्ण आयाम को जानने और अनुभव करने की प्रार्थना की (पद.17-19) l अंत में, पौलुस ने उसको महिमा दिया “जो ऐसा सामर्थी है कि हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ्य के अनुसार जो हम में कार्य करता है” (पद.20) l

अक्सर हमारा अनुभव हमारी प्रार्थना को सीमित कर देता है-भिन्न होने की अकल्पनीय स्थिति, अखंड विनाशकारी आदतें; परिवर्तन को चुनौती देनेवाले पुराने आचरण l समय बीतने के साथ, हम सोचने लगते हैं कि कुछ बातें बदलती नहीं l किन्तु पौलुस के अनुसार यह सच नहीं है l

हमारे अन्दर परमेश्वर की सामर्थ्य द्वारा, वह हमारे मांगने और कल्पना से कहीं बढ़कर कर सकता है l