चीन के ज्हंजज़ियाज़िए का तियानमे पर्वत विश्व के खूबसूरत पर्वतों में से एक है l ऊंची घाटियों को उनके समस्त प्रतापी भव्यता में देखने के लिए, आपको तियानमे शान केबल कार से 7,455 मीटर (4.5 मील) की दूरी पूरी करनी होगी l केबल कार का बगैर किसी मोटर के इतनी लम्बी दूरी और ऊंचे पर्वतों की चोटियों पर चढ़ना अपने आप में आश्चर्यजनक है l फिर भी कार एक शक्तिशाली मोटर द्वारा चालित एक मज़बूत रस्से पर पकड़ बनाकर इन भव्य ऊंचाइयों पर सुरक्षित आगे बढ़ती है l

हमारे विश्वास यात्रा में, हम किस तरह अपनी दौड़ को अच्छी तरह समाप्त कर सकते हैं और “निशाने की ओर [दौड़े] ताकि वह ईनाम [पाएँ] जिसके लिए परमेश्वर ने [हमें] मसीह यीशु में ऊपर  बुलाया है”? (फ़िलि. 3:14) l केबल कार की तरह, हम मसीह पर अपनी पकड़ रखकर, लिखते समय जो पौलुस का तात्पर्य था “प्रभु में स्थिर रहो” (4:1) l हमारे पास अपने संसाधन नहीं हैं l हम आगे बढ़ने के लिए मसीह पर पूर्णरूपेण भरोसा रखते हैं l वह हमें बड़ी-से- बड़ी चुनौतियों से ले जाएगा और सुरक्षित घर पहुँचाएगा l

प्रेरित पौलुस अपने पृथ्वी के जीवन के अंत में घोषित किया, “मैं अच्छी कुश्ती लड़ चूका हूँ, मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है” (2 तीमु. 4:7) l आप भी कर सकते हैं l केवल मसीह पर अपनी पकड़ मज़बूत रखें l