निम्नलिखित चेतावनियाँ उपभोगता उत्पादों पर लिखी मिलीं :
“लपेटने से पूर्व बच्चे को हटाएँ l” (बच्चे को घुमानेवाली गाड़ी)
“ओक्सीजन नहीं देता l” (धूल मुखौटा)
“गाड़ी चलाते समय स्पीकर-फोन उपयोग न करें l” (“ड्राइव ‘एन’ टॉक” हैंड्स फ्री सेल फोन उत्पाद)
“यह उत्पाद उपयोग करने पर चलती है l” (स्कूटर)
नाबाल के लिए यह चेतावनी उचित है, “मूढ़ से मूढ़ता की अपेक्षा करें” (देखें 1 शमूएल 25) l दाऊद को संबोधित करते समय वह वास्तव में अज्ञानी था l शाऊल से भागते समय, दाऊद ने एक धनी व्यक्ति, नाबाल की भेड़ों के लिए सुरक्षा जानकारी दी थी l दाऊद यह जानकार कि नाबाल भेड़ों के ऊन कतर रहा है और जेवनार कर रहा है, अपने 10 लोग भेज कर शिष्टतापूर्वक उनके मेहनत के लिए भोजन माँगा (पद.4-8) l
नाबाल ने दाऊद को अविनीत से भी बुरा उत्तर दिया,“दाऊद कौन है? … क्या मैं अपनी रोटी-पानी … लेकर ऐसे लोगों को दे दूँ, जिनको मैं नहीं जानता कि कहाँ के हैं? (पद.10-11) l उसने दाऊद को भोज में न बुलाकर, दिन के आतिथ्य नियम तोड़कर, निंदनीय शब्दों द्वारा उसका अपमान किया, और विशेषकर उसके कार्य के लिए मजदूरी न देकर वास्तव में चोरी की l
सच्चाई यह है, हममें से प्रत्येक के अन्दर नाबाल का थोड़ा सा भाग है l एकमात्र हल परमेश्वर के समक्ष अपने पापों को मानना है l वह हमें क्षमा करके, समझाएगा, और बुद्धि देगा l