सेवा निवृत होनेवाली एक मित्र से उनके जीवन के अगले पड़ाव के विषय पूछने पर वह बोली, “मुझे निश्चित करना होगा कि मेरे पास पैसा हो l” अगले दिन अपने वित्तीय सलाहकार से बातचीत करते समय उसने मुझे समझाया किस तरह मैं पैसे के अभाव से बच सकता हूँ l निःसंदेह, हम अपने बाकी जीवन की ज़रूरतों के लिए श्रोत चाहते हैं l

सांसारिक सुरक्षा के लिए कोई भी वित्तीय योजना सम्पूर्ण गारन्टी नहीं दे सकती है l किन्तु एक योजना है जो इस जीवन के आगे और भविष्य में अनिश्चितकाल तक की है l प्रेरित पतरस इस तरह वर्णन करता है : “जिसने यीशु मसीह के मरे हुओं में से जी उठने के द्वारा, अपनी बड़ी दया से हमें जीवित आशा के लिए नया जन्म दिया, अर्थात् एक अविनाशी, और निर्मल, और अजर मीरास के लिए …” (1 पतरस 1:3-4) l

यीशु पर अपने पापों की क्षमा हेतु भरोसा करने पर हम परमेश्वर की सामर्थ्य द्वारा एक अजर मीरास पाते हैं l इस मीरास के कारण, हम अनंत तक जीवित रहेंगे और हमें कमी नहीं होगी l

सेवा निवृति के लिए योजना बनाना नेक विचार है यदि हम सक्षम हैं l किन्तु खाली नहीं होनेवाला अनंत मीरास अधिक महत्वपूर्ण है-और वह केवल यीशु मसीह में विश्वास करने पर उपलब्ध है l