प्रतिवर्ष क्रिसमस के आसपास अनेक सप्ताहों के लिए, सिंगापुर का सैलानी क्षेत्र, ऑर्चर्ड रोड, ज्योति और रंगों के एक अद्भुत शहर में बदल जाता है l रोशनी का उद्देश्य “व्यवसाय के स्वर्ण माह” में सड़क के दोनों ओर सजी दुकानों में सैलानियों को अपने पैसे खर्च करने हेतु आकर्षित करना है l खरीददार उत्सवों का आनंद उठाने, संगीत मंडलियों से लोकप्रिय क्रिसमस कैरोल सुनने, और अदाकारों की प्रस्तुतीकरण देखने आते हैं l
प्रथम क्रिसमस ज्योति विद्युत तारों, चमक, और चमकदार बत्तियों से नहीं किन्तु “प्रभु का तेज [जो] उनके चरों ओर चमका” से ज्योतिर्मय था (लूका 2:9) l किसी सैलानी ने नहीं देखा, केवल मैदान में चरवाही कहते कुछ साधारण चरवाहे l और उसके बाद स्वर्गिक संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुतीकरण, “आकाश में परमेश्वर की महिमा” (पद.14) l
चरवाहों ने स्वर्दूतों की बातों की सच्चाई जानने बैतलहम गए (पद.15) l जान लेने के बाद, वे सुनी और देखी हुई बातों को अपने तक नहीं रख सके l “इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, प्रगट की” (पद.17) l
हममें से अनेक लोगों ने अक्सर क्रिसमस की कहानी सुनी है l इस क्रिसमस क्यों न हम मसीह-“जगत की ज्योति”-जो आ चुका है, के विषय दूसरों को सुसमाचार दें l
हममें परमेश्वर के प्रेम का उपहार किसी भी अन्धकार को ज्योतिर्मय कर सकता है l