मैं मोंटेगो बे, जमाइका के सैंट जेम्स इनफर्मरी(अस्पताल) लौटकर रेंडेल से पुनः मिलने के लिए उत्सुक था, जो दो वर्ष पूर्व उसके लिए यीशु के प्रेम के विषय जाना था l हाई स्कूल गायक-मण्डली की एक किशोरी, इवी और मैं प्रत्येक बसंत ऋतु के समय, रेंडेल के साथ वचन पढ़ते थे और सुसमाचार समझाते थे, और उसने व्यक्तिगत रूप से यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार कर लिया l
जब मैं ने उस होम के पुरुषों वाले भाग में प्रवेश किया और रेंडेल के बिछौने को देखा, हालाँकि, मैंने उसे खाली पाया l मैं नर्स कक्ष में गया, और मुझे वह बताया गया जो मैं सुनना नहीं चाहता था l उसकी मृत्यु हो चुके थी – हमारे वहाँ पहुँचने से पांच दिन पहले ही l
आँसुओं के साथ, मैंने इवी को वह दुखद समाचार भेजा l उसका प्रतिउत्तर सरल था : “रेंडेल यीशु के साथ उत्सव मना रहा है l” बाद में उसने कहा, “यह अच्छी बात है हमनें उसे यीशु के विषय बताया था जब हम वहां गए थे l”
उसके शब्दों ने मुझे याद दिला दी कि हम यीशु मसीह में जो आशा रखते हैं उसे प्यार से दूसरों के साथ बांटने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए l उसके विषय जो हमेशा हमारे साथ रहेगा के विषय हर समय सुसमाचार का सन्देश घोषित करना सरल नहीं है (मत्ती 28:20), परन्तु जब हम उस अंतर के विषय सोचते हैं जो उसने हमारे अन्दर और रेंडेल की तरह विश्वास में लोगों में बनाया है, शायद हम जहाँ भी जाएँगे वहाँ और अधिक “चेला [बनाने] के लिए उत्साहित होंगे (पद.19) l
मैं उस खाली बिछौने को देखकर उस दुःख को शायद कभी नहीं भूलूंगा – और उस आनंद को भी नहीं जो उस विश्वासयोग्य किशोरी ने रेंदेल के हमेशा के जीवन में बनाया था l
हे परमेश्वर, हम जानते हैं कि लोगों को आपकी ज़रूरत है l दूसरों को आपके विषय बताने में निहित हमारे भय पर जय पाने में हमारी सहायता करें l