फोन की दुकान पर, युवा पास्टर ने बुरी खबर के लिए खुद को दृढ़ किया l उसका स्मार्ट फोन, गलती से हमारी बाइबल कक्षा के दौरान गिर गया, यह पूरा नुकसान था, ठीक? वास्तव में, नहीं l स्टोर के क्लर्क ने पास्टर के सभी डेटा को पुनःप्राप्त कर लिया, जिसमें उसके बाइबल वीडियो और फ़ोटो भी शामिल थे lउसने “हर एक फोटो जो मैंने कभी डिलीट की थीको भी पुनःप्राप्त कर लिया,” उसने कहा l स्टोर ने “मेरे टूटे हुए फोन को एक नए फोन से बदल दिया l” जैसा कि उसने कहा, “मैंने सब कुछ पुनःप्राप्त कर लिया जो मैंने खोया था और उससे भी अधिक प्राप्त किया l”
दाऊद ने एक बार शातिर अमालेकियों के हमले के बाद अपने स्वयं के वसूली मिशन का नेतृत्व किया lपलिश्ती शासकों द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद, दाऊद और उसकी सेना ने पाया कि अमालेकियों ने छापा मारा था और उनके नगर सिकलग को जला दिया था “उसमें की स्त्री आदि छोटे बड़े जितने थे” सभी को बंधक बनाकर ले गए थे –उनकी पत्नियों और बच्चों को मिलाकर (1 शमूएल 30:2,3) l “तब दाऊद और वे लोग जो उसके साथ थे चिल्लाकर इतना रोए कि फिर उनमें रोने की शक्ति न रही” (पद.4) l सैनिक अपने अगुए दाऊद से इतने कड़वे थे कि उन्होंने “उस पर पथराव करने” (पद.6) की चर्चा कर रहे थे l
“परन्तु दाऊद ने अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण करके हियाव बाँधा” (पद.6) l जैसा कि परमेश्वर ने वादा किया था, दाऊद ने अमालेकियों का पीछा किया “और जो कुछ अमालेकी ले गए थे वह सब दाऊद ने छुड़ाया . . . “वरन् उनके क्या छोटे, क्या बड़े, क्या बेटे, क्या बेटियाँ, क्या लूट का माल, सब कुछ जो अमालेकी ले गए थे, उस में से कोई वस्तु न रही जो उनको न मिली हो; क्योंकि दाऊद सब का सब लौटा लाया” (पद.18-19) l जब हम आत्मिक हमलों का सामना करते हैं, जो हमारी आशा को भी “लूट” लेते हैं, काश हम परमेश्वर में नये सिरे से सामर्थ्य प्राप्त करें l जीवन की हर चुनौती में वह हमारे साथ रहेगा l
आप किन आत्मिक हमलों या जीवन की हानि का सामना कर रहे हैं? अपनी निराशा से परमेश्वर की ओर मुड़ते हुए, आप उसमें नई शक्ति कैसे पाएंगे?
हे परमेश्वर, मुझे जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए भी आप में आशा रखने में मदद करें l