रेबेका और रसल के डॉक्टरों ने उनसे कहा कि उनको बच्चे नहीं हो सकते । परन्तु परमेश्वर के पास दूसरी योजना थी…और दस साल बाद रेबेका गर्भवती हुई । वह गर्भावस्था स्वस्थ था; और जब संकुचन शुरू हुआ, दम्पति उत्साह से अस्पताल पहुंचे l फिर भी प्रसव-काल के घंटे अधिक लम्बे और बहुत गम्भीर हो गए, और रेबेका का शरीर अभी भी प्रसव के लिए प्रयाप्त प्रगति नहीं कर रहा था । अंत में, डॉक्टर ने निर्णय किया कि उन्हें एक आपातकालीन सी-सेक्शन(C-section) करना होगा l भयभीत, रेबेका बच्चे के लिए और खुद के लिए सिसकियाँ भरने लगी l डॉक्टर शांतिपूर्वक उसे आश्वस्त करते हुए बोली, ‘मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी, पर हम परमेश्वर से प्रार्थना करने जा रहे हैं क्योंकि वह अधिक कर सकता है l” उसने रेबेका के साथ प्रार्थना किया, और पन्द्रह मिनट बाद, एक स्वस्थ बच्चा ब्रूस, ने जन्म लिया l
डॉक्टर ने परमेश्वर पर और उसकी सामर्थ्य पर अपनी निर्भरता को समझ लिया । उसने पहचाना कि यद्यपि उसके पास शल्यचिकित्सा करने के लिए प्रशिक्षण और कौशल था, फिर भी उसके हाथों के मार्गदर्शन के लिए उसे परमेश्वर की बुद्धि, सामर्थ्य और मदद की आवश्यकता थी (पद.1-2) l
अत्यधिक कुशल लोगों, या किसी के बारे में सुनना उत्साहजनक है, जो यह स्वीकार करते हैं कि उन्हें उसकी जरूरत है…क्योंकि वास्तव में हमें ज़रूरत है l वह परमेश्वर है; हम नहीं l केवल वह “हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है” (इफिसियों 3:20) । आइये हम उससे सीखने और प्रार्थना में उस पर भरोसा करने के लिए एक नम्र हृदय रखें क्योंकि जो हम कभी कर पाते की तुलना में वह “अधिक काम कर सकता है l”
आपने अपनी आवश्यकता के लिए परमेश्वर और उसकी सामर्थ्य की समझ को कैसे प्राप्त किया है? आपके दैनिक जीवन में यह निर्भरता कैसे दिखाई देता है?
मुझे...मेरे सम्पूर्ण जीवन में...निर्णय, कौशल, काम, रिश्तों के लिए आपकी और आपकी बुद्धि और सामर्थ्य की जरूरत है l