“बेटा, मेरे पास तुम्हें देने के लिए बहुत कुछ नहीं है । लेकिन मेरे पास एक अच्छा नाम है, इसलिए इसे नहीं बिगाड़ना ।” ये बुद्धिमान वजनी शब्द जेरोम के पिता ने कहे जब वह कॉलेज के लिए रवाना हुआ । जेरोम ने अपने पिता को उद्धृत किया जब उसने एक व्यवसायी एथलिट के रूप में मंच पर पुरस्कार प्राप्त किये । ये मूल्यवान शब्द जो जेरोम ने अपने सम्पूर्ण जीवन के दौरान अपने साथ ले कर चला इतने प्रभावशाली रहे हैं कि उसने अपने पुत्र से समान शब्द बोलते हुए अपना दिलचस्प भाषण समाप्त किया । “बेटा, मेरे पास अधिक कुछ नहीं है जो मैं तुम्हें दे सकता हूँ जो हमारे भले नाम से अधिक महत्वपूर्ण है ।”
एक अच्छा नाम यीशु में विश्वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । कुलुस्सियों 3:12-17 में पौलुस के शब्द हमें उसके विषय याद दिलाते हैं जिसके हम प्रतिनिधि हैं (पद.17) । चरित्र एक वस्त्र की तरह है जो हम धारण करते हैं; और यह परिच्छेद “यीशु लेबिल(Jesus ।abe।)” के वस्त्र का प्रदर्शन(disp।ay) करता है । “इसलिए परमेश्वर के चुने हुओं के समान . . . बड़ी करुणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो . . . एक दूसरे की सह लो और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो . . . इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबंध है बाँध लो” (पद.12-14) । यह केवल “रविवारीय वस्त्र” नहीं है । इन्हें हमें हर जगह, सब समय, पहनना है, जब परमेश्वर उसे प्रतिबिंबित करने के लिए हममें काम करता है । जब हमारे जीवन इन गुणों से चरितार्थ होते हैं, हम दर्शाते हैं कि हम उसका नाम धारण किये हुए हैं ।
जब वह हमारी ज़रूरतें पूरी करता है हम प्रार्थनापूर्वक और सावधानी से उसका प्रतिनिधित्व करें ।
जब आप अपने कपड़ों का मूल्यांकन करते हैं, आपने यीशु के चरित्र को कितने “अच्छे से धारण” किया है? आप किस तरह उसको और स्पष्टता से प्रतिबिंबित करने के लिए उसकी बुद्धि, सामर्थ्य, और मार्गदर्शन की खोज करते हैं?
हे पिता, उस समय मुझे माफ़ कर जब मैं यीशु का प्रतिनिधित्व अच्छे से नहीं करता हूँ । आपकी महिमा और मसीह के नाम के कारण मुझे बेहतर तरीके से वस्त्र धारण करने के लिए सामर्थ्य और साहस दे ।
मसीह को आदर देने वाले जीवन जीने के महत्त्व के विषय और जानने के लिए, ChristianUniversity.org/Hypocrisy पर जाएँ ।