ऐसा क्यों है कि जब हम कहते है यह आखिरी आलू चिप्स है जो मैं खाने जा रहा हूँ। और पांच मिनट बाद हम और खोज रहे होते हैं? माइकल मोस इस सवाल का जवाब अपने किताब साल्ट सुगर फैट में देते हैं। वह बताते है कि कैसे अमेरिका का सबसे बड़ा नाश्ता उत्पादक लोगों को जंकफ़ूड की लालसा पैदा करने में “मदद” करना जानता है। वास्तव में, एक लोकप्रिय कंपनी ने एक वर्ष में $30 मिलियन (लगभग ₹222 करोड़) खर्च किए और उपभोक्ताओं के लिए आनंद की स्थिति निर्धारित करने के लिए “लालसा सलाहकार” को काम पर रखा ताकि हमारे भोजन की लालसा का फायदा उठा सके।
उस कम्पनी के विपरीत यीशु हमें असली खाने की लालसा पैदा करने के लिए मदद करता है—आत्मिक भोजन—जो हमारी आत्माओं को संतुष्टि लाता है। उसने कहा “जीवन की रोटी मैं हूं जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगाए वह कभी प्यासा न होगा।” (यूहन्ना 6:35)। यह दावा करके उन्होंने दो महत्वपूर्ण बातों को बताया— पहला, जिस रोटी की उन्होंने बात की वह एक व्यक्ति है, न की वस्तु (पद 32)। दूसरा, जब लोग पापों के क्षमा के लिए अपना भरोसा यीशु पर डालते है, वे उसके साथ एक सही रिश्ते में प्रवेश करते है और अपनी आत्मा की हर लालसा की भरपूरी पाते है। यह रोटी चिरस्थायी है, आत्मिक भोजन जो संतुष्टि और जीवन की ओर ले जाता है।
जब हम अपना भरोसा यीशु, स्वर्ग की सच्ची रोटी, पर डालते है, हम उसकी लालसा करेंगे, वह हमें शक्तिशाली बनाएगा और हमारे जीवनों को परिवर्तित करेगा।
आपको ऐसा क्यों लगता है की हम उन चीजों की लालसा करते है जो हम जानते है कि हमारे आत्माओं की गहरी लालसाओं को कभी संतुष्ट नहीं कर सकता ? कौन से व्यवहारिक अभ्यास है जो आपको यीशु के लिए और ज्यादा लालायित होने के लिए मदद करेगी?
हे यीशु, जीवन की रोटी, मैं आपके लिए लालायित होने पाऊँ और आपके परीपूर्ण प्रावधान में जो मुझे चाहिए ढूंढने पाऊँ।