अमीना, एक इराकी अप्रवासी, और जोसफ, जन्म से एक अमेरिकी, ने विपरीत पक्षों पर एक राजनीतिक विरोध में भाग लिया। हमें यह विश्वास करना सिखाया गया है कि जो लोग जातीयता और राजनीति से अलग होते हैं वे एक–दूसरे के प्रति बेलगाम दुश्मनी रखते हैं। हालाँकि, जब एक छोटी सी भीड़ ने यूसुफ पर उसकी कमीज़ में आग लगाने की कोशिश की तो अमीना उसके बचाव के लिए दौड़ी। जोसेफ ने एक रिपोर्टर से कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम लोगों के रूप में और अलग हो सकते हैं, और फिर भी यह ठीक नहीं है।” राजनीति से भी गहरी कोई चीज अमीना और जोसफ को आपस में जोड़ती है ।
भले ही अक्सर हम में एक दूसरे के साथ वास्तविक असहमति होती है— कुछ जरूरी अन्तर होते हैं जिन्हें हम अक्सर अनदेखा नहीं कर सकते। कहीं और अधिक गहरी वास्तविकताएँ है जो हमें एक साथ बांधती हैं। हम सब परमेश्वर के द्वारा बनाये गये और एक साथ एक प्यारे मानव परिवार में बांधे गये हैं। परमेश्वर ने हम में से प्रत्येक को — स्त्री पुरुष के भेद, सामाजिक वर्ग, जातीय पहचान या राजनैतिक मत की परवाह किए बिना बनाया है – अपने स्वरूप के अनुसार (उत्पत्ति1:27) कुछ और भी जो सच हो सकता है, परमेश्वर आपमें और मुझमें दोनों में दिखाई देता है इसके अलावा, उसने हमें ज्ञान और देखभाल के साथ परमेश्वर के संसार को “भरने” और “शासन” करने का एक साझा उद्देश्य दिया है (पद 28)।
जब भी हम भूल जाते हैं कि कैसे हम परमेश्वर में बंधे हैं, हम स्वयं को और दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन जब भी हम उनकी कृपा और सच्चाई में एक साथ आते हैं, हम एक अच्छी और समृद्ध दुनिया बनाने की उनकी इच्छा में भाग लेते हैं।
कौन आपसे बिल्कुल अलग लगता है? उनके साथ समय बिताना, और जो आपके पास समान है उसे साझा करना कैसा होगा?
प्रमेश्वर, दुनिया अभी जिस तरह से है, यह विश्वास करना कठिन है कि आपकी वजह से हर व्यक्ति कुछ न कुछ गहराई से साझा करता है। इस सच्चाई को देखने में मेरी मदद करें।