अक्टूबर की छुट्टी के दौरान, फिर से मेरे लम्बे समय से चल रहे दर्द ने मुझे शुरू के कुछ दिन कमरे में रहकर विश्राम करने के लिए मजबूर कर दिया। मेरी मनोदशा काले बादलों से भरे आकाश की तरह थी। जब मैं अंत में अपने पति के साथ पास के एक लाइटहाउस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा का आनंद लेने के लिए निकली, तो घने बादलों ने हमारे अधिकांश दृश्य को छुपा दिया। फिर भी, मैंने छायादार पहाड़ों और धुन्धले क्षितिज की कुछ तस्वीरें खींचीं।
बाद में, हम निराश हुए क्योंकि वर्षा के कारण हम बाहर नहीं जा सके, मैंने सरसरी नज़र से अपनी डिजिटल तस्वीरें देखी। हांफते हुए मैंने अपने पति को कैमरा थमाया। “एक मेघधनुष!” क्योंकि मेरा ध्यान पहले की उदासी पर केंद्रित था, मैं आशा की उस झलक को देखने से चूक गयी जिसके द्वारा परमेश्वर मेरी थकी हुई आत्मा को ताज़ा करना चाहते थे (उत्पत्ति 9:13-16)।
शारीरिक या भावनात्मक पीड़ा अक्सर हमें निराशा की गहराई में खींच सकती है। ताज़गी के लिए बेताब, हम परमेश्वर की निरंतर उपस्थिति और अनंत शक्ति की याद दिलाए जाने के लिए प्यासे होते है (भजन 42:1-3)। जब हम याद करते है कि कैसे अतीत में अनगिनित बार परमेश्वर हमारे लिए और दूसरों के लिए आया, हम भरोसा कर सकते हैं कि हमारी आशा उस में सुरक्षित है, चाहे हम उस पल में कितना भी निराश महसूस करें (पद 4-6)।
जब बुरी मनोवृत्ति या कठिन परिस्थितियाँ हमारी दृष्टि को मंद कर देती हैं, तो परमेश्वर हमें उसे पुकारने, बाइबल पढ़ने, और उसकी विश्वासयोग्यता पर भरोसा करने के लिए आमंत्रित करता है (पद 7-11)। जब हम परमेश्वर को खोजते हैं, तब हम उस पर निर्भर रह सकते है कि हमारे सबसे अन्धकारमय दिनों में भी वह हमें आशा के मेघधनुष देखने में सहायता करेगा।
बुरे व्यवहारों ने आपकी दृष्टि को कब नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है? आप कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी आशा परमेश्वर की इच्छा पर केंद्रित है?
प्रिय परमेश्वर, मेरी आत्मा को तरोताजा करने और दया के लिए मेरी विनती को आशा से भरी स्तुति में बदलने के लिए धन्यवाद।