मेरी बुज़ुर्ग बीमार आंटी अपने बिस्तर पर लेटी थीं और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उनके सफ़ेद बाल उनके चेहरे के पीछे बंधे हुए थे और झुर्रियों ने उनके गालों को ढक दिया था। वह ज्यादा नहीं बोलती थी, लेकिन मुझे अभी भी वह कुछ शब्द याद हैं जो उन्होंने कहे थे जब मेरे पिता, माँ और मैं उससे मिलने गए थे। वह धीमे से बोली, “मैं अकेली नहीं होती। यीशु यहाँ मेरे साथ है।”
उस समय एक अकेली महिला के रूप में, मुझे अपनी आंटी की बात पर आश्चर्य हुआ। उनके पति की कई वर्षों पहले मृत्यु हो गई थी और उनके बच्चे दूर रहते थे। अपने जीवन के नब्बे वर्ष में वह अकेली थी, अपने बिस्तर पर, मुश्किल से हिल भी पा रही थी। फिर भी वह कह पा रही थी कि वह अकेली नहीं है।
मेरी आंटी ने चेलों से कहे यीशु के शब्दों को हूबहू लिया, जैसा कि हम सभी को करना चाहिए: “निश्चय मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं” (मत्ती 28:20)। वह जानती थी कि मसीह की आत्मा उनके साथ है, जैसा कि उसने प्रतिज्ञा की थी जब उसने चेलों को संसार में जाकर और दूसरों के साथ अपना संदेश बाँटने का निर्देश दिया था (पद.19)। यीशु ने कहा कि पवित्र आत्मा चेलों और हमारे “साथ होगी” (यूहन्ना 14:16-17)।
मुझे यकीन है कि मेरी आंटी ने उस वादे की वास्तविकता का अनुभव किया है। जब वह अपने बिस्तर पर लेटी थी तब आत्मा उनके भीतर था। और आत्मा ने उनका उपयोग किया मेरे साथ उनकी सच्चाई बाँटने के लिए – एक युवा भतीजी जिसे उन शब्दों को सुनने और उन्हें दिल में बसाने की जरूरत थी।
इस वास्तविकता से आप कैसे प्रोत्साहित होते हैं कि यीशु आज आपके साथ है? आपने पवित्र आत्मा की शांति का अनुभव कैसे किया है?
धन्यवाद, यीशु, आपकी आत्मा को मेरी शांति और सहायक के रूप में भेजने के लिए। मुझे इस पूरे दिन में अपनी उपस्थिति याद दिलाएं।