मुझे स्क्रैबल का एक अच्छा खेल पसंद है। एक विशेष खेल के बाद, मेरे दोस्तों ने एक चाल का नाम मेरे नाम पर रखा — इसे “कटारा” कहा। मैं पूरे खेल में पीछे छूट रही थी, लेकिन इसके अंत में – बैग में कोई गोटी (टाइल) नहीं बची थी – मैंने सात-अक्षर का शब्द बनाया। इसका मतलब था कि खेल खत्म हो गया था, और मुझे अपने सभी विरोधियों के बची हुई गोटियों (टाइलों) से पचास बोनस अंक और साथ ही सभी अंक प्राप्त हुए, जिससे मैं अंतिम स्थान से पहले स्थान पर पहुँच गयी। अब जब भी हम खेलते हैं और कोई पीछे चल रहा होता है, तो वे याद करते हैं कि क्या हुआ था और एक “कटारा” की उम्मीद रखते हैं।
अतीत में जो हुआ उसे याद करने से हमारी आत्माएं उभरती हैं और हमें आशा मिलती है। और ठीक यही इस्राएलियों ने फसह मनाते समय किया। फसह स्मरण कराता है कि परमेश्वर ने इस्राएलियों के लिए क्या किया था जब वे मिस्र में थे, फिरौन और उसके दल द्वारा उत्पीड़ित थे (निर्गमन 1:6-14)। परमेश्वर की दोहाई देने के बाद, उसने लोगों को शक्तिशाली तरीके से छुड़ाया। उसने उनसे कहा कि वे अपने दरवाजे की चौखट पर लहू लगा दें ताकि मृत्यु का दूत उनके पहिलौठे लोगों और जानवरों को “पार” कर दे (12:12-13)। तब वें मृत्यु से सुरक्षित रखे जाएंगे।
सदियों बाद, यीशु में विश्वासी नियमित रूप से प्रभुभोज में सहभागी होते हुए क्रूस पर उसके बलिदान को याद करते हुए — हमे वो प्रदान किया गया जो पाप और मृत्यु से छुटकारा पाने के लिए आवश्यक है (1 कुरिन्थियों 11:23-26)। अतीत में किये परमेश्वर के प्रेमपूर्ण कार्यों को याद करना हमें आज के लिए आशा देता है।
परमेश्वर ने आपके लिए जो किया है, उसका आप कैसे आनन्द मना सकते हैं? आप अपने पिछले अनुभवों से दूसरों को आशा कैसे प्रदान कर सकते हैं?
प्रेमी परमेश्वर, मैं आपका धन्यवाद करता हूं, उन सभी अद्भुत कार्यों के लिए जो आपने मेरे लिए किए हैं। कृपया मुझे अपने शक्तिशाली कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की शक्ति दें जब भी मुझे चलते रहने के लिए आशा की आवश्यकता हो।