प्रेमी परमेश्वर, आपके विनम्र सुधार के लिए धन्यवाद। अपने झुके कंधो के साथ, मैंने उन कठिन शब्दों को बड़बड़ाया। मैं बहुत अहंकारी रहा हूँ, यह सोचकर कि मैं सब अपने आप कर सकता हूँ। महीनों से, मैं सफल कार्य परियोजनाओं का आनंद ले रहा था, और प्रशंसाओं ने मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा करने और परमेश्वर की अगुवाई को अस्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। पर एक चुनौतीपूर्ण परियोजना ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं उतना बुद्धिमान नहीं हूँ जितना मैं सोचता हूँ। मेरे घमंडी हृदय ने मुझे यह विश्वास दिलाकर धोखा दिया था कि मुझे परमेश्वर की सहायता की आवश्यकता नहीं है।
एदोम के शक्तिशाली राज्य ने अपने घमंड के कारण परमेश्वर से अनुशासन प्राप्त किया। एदोम पहाड़ी इलाकों के बीच स्थित था, जिससे वह दुश्मनों द्वारा आक्रमण करने के लिए मुश्किल प्रतीत होता था (ओबद्याह 1:3)। एदोम एक समृद्ध राष्ट्र भी था, जो सामरिक व्यापरिक मार्गों के केंद्र में स्थित था और तांबे में समृद्ध था, जो प्राचीन समय में एक अत्यधिक मूल्यवान वस्तु थी। वह अच्छी चीजों से भरा हुआ था किन्तु घमंड से भी। परमेश्वर के लोगों पर अत्याचार करने के बावजूद इसके नागरिकों का मानना था कि उनका राज्य अजेय है (पद 10-14)। परन्तु परमेश्वर ने ओबद्याह भविष्यद्वक्ता का उपयोग उन्हें अपने न्याय के बारे में बताने के लिए किया। राष्ट्र एदोम के खिलाफ उठ खड़े होंगे, और एक राज्य जो पहले शक्तिशाली था रक्षाहीन और तुच्छ होगा (पद 1-2)।
घमंड हमें यह धोखा देता है कि हम सोचें कि हम परमेश्वर के बिना अपना जीवन अपने तरीके से जी सकते हैं। यह हमें अधिकार, सुधार और कमजोरी के प्रति अभेद्य महसूस कराता है। परन्तु परमेश्वर हमें अपने आप को उसके सामने दीन करने के लिए बुलाता है (1 पतरस 5:6)। जब हम अपने अभिमान से मुड़ते हैं और पश्चाताप चुनते हैं, तो परमेश्वर हमें उस पर पूर्ण विश्वास की ओर ले जाता है।
क्या होता है जब आपके जीवन में आशीष घमंड का स्रोत बन जाती है? घमंड आपको कैसे धोखा दे सकता है?
हे पिताजी, मुझे घमंड से बचाएं। कृपया मुझे नम्र हृदय दें।