
आशा के मेघधनुष देखना
अक्टूबर की छुट्टी के दौरान, फिर से मेरे लम्बे समय से चल रहे दर्द ने मुझे शुरू के कुछ दिन कमरे में रहकर विश्राम करने के लिए मजबूर कर दिया। मेरी मनोदशा काले बादलों से भरे आकाश की तरह थी। जब मैं अंत में अपने पति के साथ पास के एक लाइटहाउस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा का आनंद लेने के लिए निकली, तो घने बादलों ने हमारे अधिकांश दृश्य को छुपा दिया। फिर भी, मैंने छायादार पहाड़ों और धुन्धले क्षितिज की कुछ तस्वीरें खींचीं।
बाद में, हम निराश हुए क्योंकि वर्षा के कारण हम बाहर नहीं जा सके, मैंने सरसरी नज़र से अपनी डिजिटल तस्वीरें देखी। हांफते हुए मैंने अपने पति को कैमरा थमाया। "एक मेघधनुष!" क्योंकि मेरा ध्यान पहले की उदासी पर केंद्रित था, मैं आशा की उस झलक को देखने से चूक गयी जिसके द्वारा परमेश्वर मेरी थकी हुई आत्मा को ताज़ा करना चाहते थे (उत्पत्ति 9:13-16)।
शारीरिक या भावनात्मक पीड़ा अक्सर हमें निराशा की गहराई में खींच सकती है। ताज़गी के लिए बेताब, हम परमेश्वर की निरंतर उपस्थिति और अनंत शक्ति की याद दिलाए जाने के लिए प्यासे होते है (भजन 42:1-3)। जब हम याद करते है कि कैसे अतीत में अनगिनित बार परमेश्वर हमारे लिए और दूसरों के लिए आया, हम भरोसा कर सकते हैं कि हमारी आशा उस में सुरक्षित है, चाहे हम उस पल में कितना भी निराश महसूस करें (पद 4-6)।
जब बुरी मनोवृत्ति या कठिन परिस्थितियाँ हमारी दृष्टि को मंद कर देती हैं, तो परमेश्वर हमें उसे पुकारने, बाइबल पढ़ने, और उसकी विश्वासयोग्यता पर भरोसा करने के लिए आमंत्रित करता है (पद 7-11)। जब हम परमेश्वर को खोजते हैं, तब हम उस पर निर्भर रह सकते है कि हमारे सबसे अन्धकारमय दिनों में भी वह हमें आशा के मेघधनुष देखने में सहायता करेगा।

अलग हट कर
नवंबर 1742 में, चार्ल्स वेस्ली द्वारा प्रचारित सुसमाचार संदेश के विरोध में इंग्लैंड के स्टैफोर्डशायर में दंगा भड़क उठा। ऐसा लगता था कि चार्ल्स और उनके भाई जॉन चर्च की कुछ पुरानी परंपराओं को बदल रहे थे, और यह शहर के कई लोगों को अस्वीकार था।
जब जॉन वेस्ली ने दंगे के बारे में सुना, तो वह अपने भाई की मदद करने के लिए स्टैफोर्डशायर पहुंचे। जल्द ही एक अनियंत्रित भीड़ ने उस जगह को घेर लिया जहाँ जॉन ठहरे हुए थे। साहसपूर्वक, वह उनके अगुवों के साथ आमने-सामने मिले, उनके साथ इतनी शांति से बात करी कि एक-एक करके उनका गुस्सा शांत हो गया।
जॉन वेस्ली की सौम्य और शांत आत्मा ने एक संभावित क्रूर भीड़ को शांत कर दिया। लेकिन यह कोई सज्जनता नहीं थी जो उनके हृदय में स्वाभाविक रूप से उत्पन्न हुई थी। बल्कि, यह उद्धारकर्ता का हृदय था जिसका वेस्ली इतनी नज़दीकी से अनुसरण करते थे। यीशु ने कहा, "मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो और मुझ से सीखो, क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं, और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे" (मत्ती 11:29)। नम्रता का यह जूआ हमारे लिए प्रेरित पौलुस की चुनौती के पीछे सच्ची शक्ति बन गया: “अर्थात सारी दीनता और नम्रता सहित, और धीरज धरकर प्रेम से एक दूसरे की सह लो" (इफिसियों 4:2)।
हमारी मानवीयता में, ऐसी धीरजता हमारे लिए असंभव है। परन्तु हम में आत्मा के फल के द्वारा, मसीह के हृदय की नम्रता हमें अलग कर सकती है और हमें शत्रुतापूर्ण संसार का सामना करने के लिए तैयार कर सकती है। जब हम ऐसा करते हैं, तो हम पौलुस के शब्दों को पूरा करते हैं, "तुम्हारी कोमलता सब मनुष्यों पर प्रगट हो" (फिलिप्पियों 4:5)।

प्रेम से देना
आयुष हर दिन अपना सुबह का नाश्ता पास की दुकान से खरीदता था। और प्रतिदिन वह चुपचाप किसी ऐसे व्यक्ति के लिए भी भुगतान करता जिसके लिए वह महसूस करता कि उसे इसकी जरूरत है, तथा कैशियर से उस व्यक्ति को अच्छे दिन की शुभकामना देने को कहता। आयुष का उनसे कोई संबंध नहीं था। वह उनकी प्रतिक्रियाओं से अनजान था; उसका केवल यह साधारण सा विश्वास था कि यह छोटा सा भाव "कम से कम है जो वह कर सकता है।" हालाँकि, एक अवसर पर, उसे अपने कार्यों के प्रभाव का पता तब चला जब उसने संपादक को लिखे अपने स्थानीय समाचार में एक गुमनाम पत्र पढ़ा। उसने पाया कि उसके उपहार की दयालुता ने एक व्यक्ति को उस दिन अपनी जान लेने की अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया था।
आयुष बिना कोई श्रेय लिए रोजाना किसी को नाश्ता देता। केवल इसी अवसर पर उसे अपने छोटे से उपहार के प्रभाव की एक झलक मिली। जब यीशु कहते हैं कि हमें "[हमारे] बाएं हाथ को यह नहीं जानने देना चाहिए कि [हमारा] दाहिना हाथ क्या कर रहा है" (मत्ती 6:3), वह हमसे देने का आग्रह करते है - आयुष की तरह - बिना किसी श्रेय की ज़रूरत के।
जब हम दूसरों की प्रशंसा प्राप्त करने की परवाह किए बिना, परमेश्वर के लिए अपने प्रेम के कारण देते हैं, तो हम भरोसा कर सकते हैं कि हमारे उपहार - बड़े या छोटे - परमेश्वर द्वारा उपयोग किए जाएंगे उनकी ज़रूरतों को पूरी करने में सहायता के लिए जिन्हें यें प्राप्त हुए है।