एक युगल जो एक बड़ी एैबस्टैक्ट पेंटिंग की प्रशंसा करने के लिए रुका, उसने देखा कि उसके नीचे पेंट के खुले डिब्बे और ब्रश हैं। यह मानते हुए कि यह “कार्य प्रगति पर है” जिसे कोई भी बनाने में मदद कर सकता है, उन्होंने एक रंग में ब्रश मार कर छोड़ दिया। हालांकि, कलाकार ने तैयार काम के प्रदर्शन के हिस्से के रूप में जानबूझकर सामान वहां छोड़ दिया था। घटना के वीडियो फुटेज की समीक्षा के बाद, गैलरी ने गलतफहमी को स्वीकार किया और आरोप नहीं लगाया।
यरदन के पूर्व में रहने वाले इस्राएलियों ने एक गलतफहमी पैदा की जब उन्होंने नदी के बगल में एक विशाल वेदी का निर्माण किया। पश्चिमी जनजातियों ने इसे परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह के रूप में देखा; सभी जानते थे कि तम्बू ही पूजा के लिए एकमात्र परमेश्वर द्वारा स्वीकृत स्थान था (यहोशू 22:16)।
तनाव तब तक बढ़ गया जब तक कि पूर्वी जनजातियों ने यह नहीं बताया कि उनका मतलब केवल परमेश्वर की वेदी की प्रतिकृति (नकल) बनाना था। वे चाहते थे कि उनके वंशज इसे देखें और शेष इस्राएल के साथ उनके आत्मिक और पैतृक संबंध को पहचानें (पद 28–29)। उन्होंने कहा, “ईश्वरों का परमेश्वर, यहोवा! इस को जानता है!” (पद22) शुक्र है कि दूसरों ने सुन लिया। उन्होंने देखा कि क्या हो रहा था, परमेश्वर की स्तुति की, और घर लौट आए।
क्योंकि परमेश्वर हर एक के मन को जांचता है, और हर एक इच्छा और हर एक विचार को समझता है (1 इतिहास 28:9), हर किसी के इरादे उसके लिए स्पष्ट हैं। यदि हम उसे भ्रमित करने वाली स्थितियों को सुलझाने में मदद करने के लिए कहते हैं, तो वह हमें खुद को समझाने का मौका दे सकता है या हमें अपराधों को क्षमा करने के लिए जिस अनुग्रह की आवश्यकता है वह दे सकता है। जब हम दूसरों के साथ एकता के लिए प्रयास कर रहे होते हैं तो हम उसकी ओर मुड़ सकते हैं।
आप दूसरों के साथ एकता को किस तरह का महत्व देते हैं? समय समय पर संगी विश्वासियों के साथ प्रेमपूर्वक असहमत होना हमारे लिए क्यों अत्यावश्यमक है?
परमेश्वर मेरी सबसे बड़ी इच्छा आपका सम्मान करने की हो। असहमति होने पर एक सतर्क श्रोता और विनम्र वक्ता बनने में मेरी मदद करें।