16 जून 1858 में अमेरिकी प्रबंधकारिणी समिति, नव नामांकित गणतंत्रवादी उम्मीदवार के रूप में अब्राहम लिंकन ने अपना प्रसिद्ध “विभाजित घर” भाषण दिया, जिसमें अमेरिका में विभिन्न गुटों के बीच गुलामी को लेकर तनाव पर प्रकाश डाला गया। इससे लिंकन के मित्रों और शत्रुओं में हलचल मच गया। लिंकन ने महसूस किया कि “अविभाजित घर” भाषण की आकृति का उपयोग्य करना महत्वपूर्ण था जो यीशु ने मत्ती 12:25 में उपयोग्य किये क्योंकि यह व्यापक रूप से जाना जाता था और बस व्यक्त किया गया था। उसने यह रूपक का उपयोग किया “यह उन्हें समय के संकट में डालने के लिए पुरुषों के दिमाग में घर कर जाता।”
जबकि एक विभाजित घर खड़ा नहीं हो सकता—एक अविभाजित घर एकीकृत खड़ा रह सकता है निहित विपरीत कर सकता है। सैद्धांतिक रूप में, परमेश्वर का घर इसी इरादे के अनुसार होने के लिए बनाया गया है। (इफिसियों 2:19)। भले ही विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों से बनाया गया हो, क्रूस पर यीशु की मृत्यु के द्वारा हम परमेश्वर (और एक दूसरे) के साथ मिलन हुआ है (14-16)। इस सच्चाई के दृष्टीकोण में (इफिसियों 3 देखें), पौलुस यीशु में विश्वासियों को यह निर्देश प्रदान करता है: “और मेल के बन्धन में आत्मा की एकता रखने का यत्न करो। ”(4:3)।
आज, जब बढ़ता तनाव लोगों को बाँटने का खतरा है जो अन्यथा संयुक्त है जैसे की हमारे परिवार और सह विश्वासी। पवित्र आत्मा के मदद के द्वारा एक दूसरे के साथ एकता बनाए रखने के लिए परमेश्वर हमें बुद्धि और सामर्थ्य दे सकता है। यह हमे अंधकार, विभाजित दुनिया में ज्योति होने में मदद करेगा।
परमेश्वर आपको “पारिवारिक शांति निर्माता” होने में कैसे इस्तेमाल कर सकता है? शास्त्र के कौन से पद आपको संबंधपरक तनाव और भंग का विरोध करने में मदद कर सकता है?
यीशु कृपया मुझे उन तरीकों से जो सब लोगों के साथ मिलाप दर्शाती है जीने के लिए बुद्धि, साहस और सामर्थ्य दे।